बिहार : कंकड़बाग थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियो समेत 32 कॉर्टन अंग्रेजी श’राब ज’ब्त करते हुए एक धं’धेबाज को गि’रफ्तार कर लिया जबकि चार आरो’पित भा’गने में सफल रहे। बरा’मद श’राब यूपी निर्मि’त है। त’स्करों द्वारा श’राब की यह खे’प सीवान से लाई गई थी, जिसे पटना के कंकड़बाग कॉलोनी में स’प्लाई की जानी थी, लेकिन इससे पहले पुलिस ने शरा’ब की ब’ड़ी खे’प पक’ड़ ली।
इस मामले में कुल पांच आरो’पितों के खि’लाफ केस द’र्ज किया गया है। फ’रार आरोपि’तों की त’लाश में पुलिस जहां उनके संभावित ठि’कानों पर छा’पेमारी करने में जुटी है। वहीं पक’ड़े गए आ’रोपित गजेंद्र कुमार निवासी धनरुआ को पुलिस ने जे’ल भेज दिया है।कंकड़बाग थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह के मुताबिक सूचना मिली थी कि सीवान से आ रही एक स्कॉर्पियो से श’राब की बड़ी खे’प कंकड़बाग कॉलोनी लाई जा रही है। सूचना के आधार पर स्कॉपियो की घेरा’बंदी की गई। इस दौरान श’राब ला’दकर आ रही स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक गाड़ी लेकर भा’गने लगा, लेकिन पीछा कर कुछ ही दूरी पर स्कॉर्पियो पक’ड़ ली गई। इस दौरान चालक चंदन समेत चार आरो’पित भाग गए जबकि गाड़ी में सवार गजेंद्र कुमार प’कड़ा गया। तला’शी लेने पर स्कॉर्पियो के अंदर से 32 कॉर्टन अं’ग्रेजी श’राब पाई गई। सभी कॉर्टन में महंगे ब्रांड की अं’ग्रेजी शरा’ब व टेट्रा पै’क फ्रू’टी मौजूद थी। श’राब समेत स्कॉर्पियो ज’ब्त कर ली गई है। स्कॉर्पियो पर अंकित नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक का सत्यापन किया जा रहा है। अज्ञात गाड़ी मालिक पर भी केस दर्ज किया गया गया है। पक’ड़े गए आ’रोपित गजेंद्र के क’ब्जे से दो महंगे मोबाइल भी ज’ब्त किए गए हैं। ज’ब्त मोबाइल में मौजूद नंबरों के आधार पर शरा’ब सिंडिकेट से जुड़े अन्य धंधे’बाजों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
Be First to Comment