Press "Enter" to skip to content

“कोमल” फिल्म अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी दिखेगी

बाल यौ’न शो’षण पर तैयार कोमल फिल्म अब फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा टयूटर पर भी मौजूद हैं। ताकि अधिक से अधिक बच्चे और अभिभावक इस फिल्म को देख सकें।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की चाइल्ड लाइन द्वारा बनाई गई दस मिनट के इस फिल्म को 2008 में बनाया गया था। 2008 से दिसंबर 2021 तक आठ करोड़ 85 लाख 820 लोग इसे देख चुके हैं। हर दिन पांच से छह सौ लोग इसे देखते  हैं। अब इस फिल्म को तमाम सोशल साइट पर डाला जायेगा। यह एनिमेटेड फिल्म है, बच्चों को देखने में मजा आएगा।ज्ञात हो कि अभी तक यह फिल्म सीबीएसई, सीआईएससीई वेबसाइट के साथ स्कूल वेबसाइट, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय आदि के वेबसाइट पर दिख रहा था लेकिन अब सोशल साइट पर भी डाला गया है। इसके लिए सभी का लिंक भी डाला गया है।

Komal: Child Sexual Abuse (बाल यौन शोषण) - Short Film in Hindi - CHILDLINE  1098 - YouTube

फिल्म के साथ चाइल्ड लाइन का नंबर 1098 भी साझा किया जा रहा है। जिससे किसी भी तरह की दि’क्कत होने की जानकारी चाइल्डलाइन को मिल सके।कोमल फिल्म को देख अभिभावक अपनी आपबीती भी साझा कर रहे हैं। सीबीएसई ने वेबसाइट पर इस फिल्म को डाला है। साथ ही बोर्ड ने कांमेंट बॉक्स भी दिया है। इस बॉक्स में अब तक हजारों लोगों ने अपनी बातें साझे की हैं। किस तरह उनके बच्चों के साथ यौ’न शो’षण हुआ था। बता दें,  इस फिल्म में एक छोटी बच्ची की कहानी है। किस तरह छोटी बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा यौ’न शोष’ण किया जाता है। इसमें अभिभावकों को सत’र्क रहने की जानकारी भी दी गई है।कोमल फिल्म हर अभिभावक को देखना चाहिए। क्योंकि इस फिल्म में जो दिखाया है वो कभी भी किसी भी बच्चे के साथ हो सकता है। इस कारण अभिभावकों को सत’र्क रहने की जरूरत है। हर बच्चा और अभिभावक देखे, इस कारण अब यह सोशल साइट पर भी रहेगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *