Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर ह’मला : श’राब के अ’ड्डे पर रे’ड करने गई थी टीम

बिहार में शरा’बबंदी का’नून की ध’ज्जी उड़ा’कर न’शे का कारो’बार करने वाले त’त्वों द्वारा बार बार पुलिस पर ह’मले की खब’रें आ रहीं हैं। मामला मुजफ्फरपुर से जहां छा’पेमारी करने गई पुलिस पर धं’धेबाजों ने हम’ला कर दिया। बचा’व के लिए पीछे ह’टने पर पुलिस हिरा’सत में लिए गए कई नशे’ड़ियों और धं’धेबाजों को भी’ड़ ने भ’गा दिया।

Attack on police team that went to seize liquor in Muzaffarpur, stone  pelting - Bihar Muzaffarpur Crime News

कई थानों की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस ने डं’डे के ब’लपर सबको खदे’ड़ दिया। पुलिस वालों पर घरों में घु’स  कर पिटा’ई करने का आरो’प लगाया गया है। घ’टना में 6 पुलिस वाले चो’टिल हो गए जबकि दूसरी ओर भी आधा दर्जन से ज्यादा को चो’ट आई है। घ’टना काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के पोखरिया पीर मोहल्ले की है।मिली जानकारी के मुताबिक, काजी मोहम्मदपुर थाना के पोखरिया पीर डीह मोहल्ला में रविवार की देर शाम ता’ड़ी दुकानों में श’राब पि’लाने की सूचना पुलिस को मिली। थाने की पुलिस तुरंत छा’पेमारी करने पहुंच गयी। कम संख्या में पुलिस वालों को देखकर दुकानदारों ने पुलिस टीम पर ह’मला कर दिया। साथ ही हिरा’सत में लिए गए न’शे में धु’त एक युवक को पुलिस से छुड़ा’कर भ’गा दिया। भी’ड़ ने पुलिस पर रो’ड़ेबाजी भी की, जिसमें छह जवान घाय’ल हो गए।

muzaffarpur police beaten labor in sharab bandi case as labor died caused  road jam skt | Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब की छापेमारी के दौरान  लाठीचार्ज! मजदूर की मौत पर हंगामा व

हा’लात अनियं’त्रित सूचना पर मिठनपुरा, बेला, सदर, नगर आदि थानों के साथ क्यूआरटी भी पहुंची। पुलिस ने जमा भी’ड़ पर जमकर ला’ठी भां’जी और उन्हें खदे’ड़ दिया। इस बीच कई घरों के छत से पुलिस पर प’त्थर फे’के गये जिसमें पुलिस वाले ज’ख्मी हो गए। उसके बाद पुलिस ने सबको दौड़ा दौड़ा कर पी’टा। पुलिस पर घर में घु’सकर भी पी’टने का आरो’प है। इससे इलाके में अफरा’तफरी रही।

People Attack On Police In Muzaffarpur; Police Lathicharge On Miscreants;  Bhaskar Latest News | उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी की, शराब के अड्डे पर रेड करने  गई थी टीम; पुलिस ने लाठीचार्ज कर ...

काजीमोहम्मदपुर थाना के थानेदार ने बताया कि श’राब और ता’ड़ी के अ’ड्डे पर रे’ड हुई थी। ता’ड़ी की दुकानों में श’राब पिला’ने की सूचना मिली थी। इसी दौरान कुछ उपद्र’वियों ने रो’ड़ेबाजी कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानूनी कार्रवाई में बा’धा डालने और कानून हाथ मे लेने वालों के खि’लाफ का’र्रवाई की जाएगी।एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम छा’पेमारी करने गई थी। इस दौरान ता’ड़ी दुकानदारों ने विरो’ध किया, जिसपर पुलिस ने स’ख्ती दिखाई। फिलहाल,स्थिति सामान्य है। हम’लावरों के खि’लाफ काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर की प्र’क्रिया की जा रही है।शहर के पोखरिया पीर का यह इलाका न’शे का कारो’बार समेत अवै’ध धं’धे के लिए चर्चा में रहता है। इस इलाके में ता’ड़ी की भट्टि’यां संचालित होती हैं जहां चो’री छि’पे शरा’ब पिला’ई जाती है। यहां अक्सर छापे’मारी होती है और आ’रोपी पक’ड़े जाते हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *