बेगूसराय जिले के सिंघौल ओपी क्षेत्र के सुशीलनगर के समीप एनएच-31 पर एं’बुलेंस और बाइक की ट’क्कर में पिता की मौ’त हो गयी, जबकि पुत्र ज’ख्मी हो गया। मृ’तक की पहचान ग्रामीण डॉक्टर (58 वर्ष) के रूप में हुई है।मौ’त की खबर सुनते ही परिजनों में कोह’राम म’च गया। पुलिस ने शनिवार को ला’श का पोस्टमा’र्टम करा परिजनों को सौं’प दिया। मृ’तक ग्रामीण चिकित्सक था।बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम डॉक्टर अपने बेटे के साथ बेगूसराय से दवाई लेकर घर लौट रहा था। उसी दौरान सिंघौल के सुशील नगर के समीप एनएच-31 पर तेज गति से आ रही एंबु’लेंस ने बाइक में ठो’कर मा’र दी। इससे दोनों पिता-पुत्र ज’ख्मी हो गये। इला’ज के 12 घण्टे बाद ज’ख्मी ग्रामीण चिकित्सक ने इलाज के दौरान द’म तो’ड़ दिया। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक ने दोनों ज’ख्मियों को इला’ज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौ’त हो गई। मौ’त होने की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच श’व को सदर अ’स्पताल में पोस्ट’मार्टम कराने के बाद परिजनों को सौं’प दिया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जां’च की जा रही है।
Be First to Comment