Press "Enter" to skip to content

होली से पहले 634 रुपये में घर लाएं घरेलू LPG सिलेंडर, चुनाव खत्म अब बढ़ सकते हैं दाम

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में बीजेपी सरकार की वापसी और पंजाब में कांग्रेस की विदाई हो चुकी है। चुनाव नतीजों के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के महं’गे होने की आशंकाओं के बीच 633.50 रुपये में भी एलपीजी सिलेंडर घर ला सकते हैं।

LPG Gas Cylinder: 819 रुपये वाला गैस सिलेंडर मिल रहा 119 रु में, ऐसे उठाएं ऑफर का लाभ । lpg gas cylinder booking on paytm get rs 700 cashback know about full

क्योंकि एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में अभी 900 रुपये में मिल रहा है। आने वाले दिनों में 1000 का भी हो सकता है। वहीं, बीजेपी के संकल्पपत्र के मुताबिक उज्ज्वला कनेक्शन पर हर साल दो मुफ्त गैस सिलेंडर होली और दिवाली पर दिए जाएंगे। 

भाजपा की पांच बड़ी घोषणाएं
1-किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

2-हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार
3-आवारा पशुओं की समस्या से निजात

4-उज्ज्वला कनेक्शन पर साल दो मुफ्त गैस सिलेंडर
5-कॉलेज जाने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी

The new gas cylinder will now be transparent, you will be able to see the amount of gas, weighing only 6 kg, price Rs 692; New cylinder arrived in four agencies of

दरअसल, जिस गैस सिलेंडर की बात हो रही हैं वह कंपोजिट गैस सिलेंडर है, जिसमें 10 किलोग्राम गैस आती है। यह सिलेंडर आम सिलेंडर के मुकाबले काफी हल्का और पारदर्शी होता है। इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से लेकर जाया जा सकता है। कम गैस की खपत वाले घरों के लिए ये सिलेंडर बेहद उपयोगी है।दिल्ली में कंपोजिट सिलेंडर 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं। मुंबई में 10 किलो गैस वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत 634 रुपये है। कोलकाता में 652 रुपये और चेन्नई में 645 रुपये है। जयपुर में इस सिलेंडर के लिए 637 रुपये देने होंगे। वहीं, लखनऊ में इसकी कीमत 660 रुपये और पटना में करीब 697 रुपये है। 

Share This Article
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »
More from UTTARAKHANDMore posts in UTTARAKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *