Press "Enter" to skip to content

डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भि’ड़े, वृद्ध की मौ’त

बिहार : जंदाहा थाना क्षेत्र के बहसी सैदपुर गांव में एक शादी समारोह में बजाए जा रहे डीजे की आवाज से हृ’दय गति बढ़ने से एक वृद्ध की मौ’त हो गई। इस घट’ना के बाद बढ़े वि’वाद में आधा दर्जन लोग ज’ख्मी हो गए। इस संबंध में मृ’तक के पौत्र ने जंदाहा थाने में गुरुवार की शाम आवे’दन दिया।मृ’त के पौत्र ने थाना की पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बीते सोमवार की रात उसके ग्रामीण के पुत्र की शादी समारोह में डीजे बजाया जा रहा था। जिसकी तीव्र आवाज से उसके दादा के दिल की ध’ड़कन तेज हो गई और उनकी मौ’त हो गई। मंगलवार को उनके घर में दादा जी का दूध मुंह कार्यक्रम था। उस दिन भी वे लोग डीजे बजा रहे थे, जिससे बार-बार उसकी चाची के भी दिल की ध’ड़कन बढ़ जाने से वह बेहो’श हो जा रही थीं। इसके बाद उसके दरवाजे पर जाकर डीजे बंदकर कर देने या फिर कम आवाज में बजाने का आग्रह किया गया। इससे वो लोग उ’ग्र हो गए। राजेश्वर राय ने बोला कि इसकी आंख निकाल देते हैं और हाथ में लिए चा’कू से उसके सिर पर वा’र कर दिया, जिससे उसकी आंख का ऊपरी भाग क’ट गया।यह भी आ’रोप लगाया गया कि राजस्व राय के घर लगभग 15- 20 अन्य लोग जो सभी महुआ थाने के मोहजमा निवासी थे, ला’ठी-डं’डा, रॉ’ड, फ’रसा एवं सब्जी बनाने वाली छो’लनी लेकर उसके चाचा शिवनाथ राय के दरवाजे पर पहुंच गए और हम’ला कर दिया। इस दौरान बचाने आए  लोगों भी पर हम’ला कर ज’ख्मी कर दिया।

Two Side Clash In Dildarnagar, One Died And Half Dozen Injured - डीजे बजाने  को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, वृद्ध की मौत | Patrika News

हम’लावरों ने घर में घु’सकर श्रा’द्ध क’र्म के लिए रखे एक लाख रुपए भी निकाल लिए तथा दूध मुंह के लिए बनाए गए खाना को फें’क कर ब’र्बाद कर दिया। सभी ज’ख्मी को महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। पुलिस मामले की तह’कीकात में जुट गई है। 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *