Press "Enter" to skip to content

ब’म ध’माके से थर्रा’या भागलपुर, अनगिनत मौ’त

बिहार के भागलपुर में गुरुवार की आधी रात जब लोग गहरी नींद में जा चुके थे, अचानक हुए जोरदार धमा’के की आवाज से भूकं’प जैसे झ’टके ने लोगों को दह’शत में ला दिया।

bihar news: बम धमाके से थर्राया भागलपुर : blast in midnight took lives in  tatarpur whole house grounded bihar - Navbharat Times

 

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे ब’म फ’टने से चार घर ढ’ह गए। इनके मल’बे में लोग अब भी फं’से हुए हैं। इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। विस्फो’ट में 11 लोग गं’भीर रूप से घाय’ल हुए व दर्जनों मौ’त की खबर सामने आई हैं। पुलिस को म’लबे से 5 किलो बा’रूद और काफी संख्या में लो’हे की की’लें मिली हैं।

बिहार: भागलपुर के एक घर में ब्लास्ट, 10 की मौत

बताया जा रहा है कि यहां प’टाखे बनाने के लिए विस्फो’टक रखा गया था। सवाल उठता है कि घनी आबादी के बीच पटा’खे बनाने का काम कैसे चल रहा था? इससे भी हैरानी की बात यह है कि यहां पहले भी धमा’का हो चुका था।

Bhagalpur Bomb Blast: 4 Died During Bomb Blast In Bhagalpur Of Bihar, 12  Seriously Injured Bomb Blast Bhagalpur Ann | Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के  भागलपुर में एक-एक कर कई धमाके, बम

स्थानीय लोगों के मुताबिक शब-ए-बारात के लिए घर में ब’म बनाया जा रहा था, जिसको लेकर ये ब्ला’स्ट हुआ है।

Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में बम बनाते समय विस्फोट से गिरे तीन  घर, महिला और बच्चे समेत 4 की मौत -

काजवलीचक मोहल्ले के जिस जगह गुरुवार की रात विस्फो’ट हुआ। उसी जगह 2008 में भी विस्फो’ट हुआ था। विस्फो’ट की घ’टना में तीन लोगों की मौ’त हुई थी। कई लोग घाय’ल भी हुए थे।गुरुवार को घट’ना के बाद पहुंचे लोग पूर्व में हुई घट’नाओं की चर्चा कर रहे थे।

Blast in Bhagalpur 5 killed more than 10 injured | भागलपुर में हुआ विस्फोट,  5 लोगों की मौत, दो मंजिला घर जमींदोज | Hindi News, Bihar

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछली बार भी इसी तरह का वि’स्फोट होने से पूरा मोहल्ला द’हल गया था। दीपावली के आसपास घ’टना हुई थी। घट’ना को लेकर प्राथमिकी भी द’र्ज करायी गयी थी। यह कोतवाली थाना से मात्र कुछ दूरी पर ही मुख्य सड़क के बगल में है। वि’स्फो’ट की दो घ’टना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी। लोगों का कहना है कि यहां ग’लत काम होता है। इसके चलते विस्फो’ट की घ’टनाएं हो रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वे लोग पुलिस से इसकी शिका’यत कर चुके थे, लेकिन कभी कोई ऐक्श’न नहीं लिया गया। लोगों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन ने समय रहते ऐक्शन लिया होता तो आज इतनी बड़ी तबा’ही नहीं होती।

बिहार के भागलपुर में भयानक बम ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत तो कई मलबे में दबे,  विस्फोट से दहला इलाका..कई घर जमींदोज

हाद’से के बाद मौके पर पहुंचे डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि प्राथमिक जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि परिवार पटा’खा बनाने के काम में जुटा था। 2-3 मकान ध्व’स्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है। ब’म डिस्पो’जल टीम और एफएसएल टीम निरीक्षण में जुटी है। बुलडो’जर से मल’वा हटा’ने का काम जारी है। 

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *