Press "Enter" to skip to content

बड़ी खबर: दिल्ली में 20 हज़ार परिवार कोरोना संदिग्ध, मचा हरकं’प, सभी पर कड़ी नज़र

अभी-अभी राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है, 20 हज़ार परिवार कोरोना संदिग्ध, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दी जानकारी, सभी घरों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है. 20 हज़ार घरों  को किया गया क्वारंटाइन

तबलीगी जमात के 24 लोगों को कोरोना, 860 लोग अस्पताल में

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. लोगों को अस्पतालों और क्वारंटीन सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है. बसों से की गई कम से कम 34 यात्राओं में लगभग 1034 लोग-334 को अस्पतालों और 700 को क्वारंटीन सेंटरों में शिफ्ट किया गया. अब तक 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन मरकज से आज तड़के 860 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है. कुल मिलाकर इस मरकज में लगभग 1400 सौ लोग ठहरे हुए थे, सभी को इस मरकज से निकाल दिया गया है, ये सभी लोग एक धार्मिक समारोह में भाग लेने यहां आए हुए थे.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा-

अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 1500, 1600 के आस-पास लोग हैं, 1033 लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 334 लोगों को अस्पताल और 700 के करीब लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है, स्क्रीनिंग चल रही है, मरकज में ठहरे 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

सतेंद्र जैन ने नाराजगी जताते हुए कहा-

जो आयोजक हैं उन्होंने बहुत ही घोर अपराध किया है, पूरे देश और दिल्ली के अंदर आपदा और महामारी रोग एक्ट लागू था. मैंने खुद एलजी को इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. दिल्ली सरकार ने इन लोगों पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.

मरकज में आए जिस शख्स की मौत सोमवार को हुई थी, अब उसके परिवार को एकांतवास में रखा गया है, इसके साथ ही तेलंगाना और तमिलनाडु में निजामुद्दीन के मरकज से गए लोगों की तलाश जारी है.

तेलंगाना में 194 लोगों को क्वारंटीन किया गया, जबकि तमिलनाडु में 981 लोगों की पहचान कर ली गई और इनका टेस्ट किया जा रहा है. दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में करीब 14 सौ लोग ठहरे हुए थे, जिसमें कई विदेशी भी शामिल थे. जमात के विदेशी मेहमानों में ज्यादातर मलेशिया और इंडोनेशिया के नागरिक बताए जा रहे हैं.

दिल्ली आने से पहले ये ग्रुप 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच मलेशिया गया था, जहा यहां ये लोग एक धार्मिक जलसे में शामिल हुए थे. जमात के कई लोगों के कोरोना से पीड़ित होने के मामले सामने आ चुके हैं.

पुलिस और मेडिकल की टीम भी सोमवार को फौरन मौके पर पहुंची, सोमवार देर रात तक मरकज को खाली कराने का सिलसिला चलता रहा. मरकज में शामिल 14 सौ लोगों में 11 के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है. इन 11 में 10 लोग इंडोनेशिया के नागरिक हैं. 34 लोगों के सैंपल जांच के लिए अस्पताल भेजे गए हैं, इनकी रिपोर्ट का इंतजार है, इस बीच जान गंवाने वाले शख्स के 18 परिजनों को हैदराबाद में क्वारंटीन किया गया है.
मरकज से सोमवार रात भी करीब 100 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को 3 बसों में भरकर ले जाया गया. हेल्थ विभाग की टीम, क्षेत्र के डीएम और पुलिस की टीम ने मिलकर इन्हें मरकज से निकाला. इसमें जो ज्यादा बीमार लग रहे हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि संदिग्ध लोगों को नरेला में आइसोलेशन में भेजा गया है.

इस लापरवाही को लेकर तब्लीगी जमात के सेंटर के मौलाना के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है. हालांकि, मरकज की तरफ से मौलाना यूसुफ ने सफाई दी है कि लॉकडाउन लागू होने से पहले ही वहां पर देशी विदेशी गेस्ट ठहरे हुए थे. लिहाजा उन्होंने सरकार के आदेश का पालन किया कि जो जहां है वहीं ठहरे.

Source: R.bharat

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from DELHIMore posts in DELHI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *