Press "Enter" to skip to content

बड़ी मात्रा में मिली नक’ली खाद, बड़े ब्रांड वाले बैग में हो रही थी पैकिंग

बगहा नगर के बनकटवा मोहल्ले में पुलिस ने नक’ली खाद बनाए जाने के धं’धे का खुला’सा किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 19 स्थित वृजेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, रमेश गुप्ता एवं अवधेश गुप्ता के घर पर गुरुवार की देर शाम छा’पेमारी कर न’कली खा’द ज’ब्त किया गया है। बताया जाता है कि यहां पर नक’ली खाद का भंडा’रण एवं पै’किंग किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार ये लोग नमक और बालू मिला’कर न’कली यूरि’या बनाते थे जिसे ब्रां’डेड कंपनि’यों के बैग में पैक करके बाजार में बे’चा जाता था।

आगरा के एत्मादउद्दौला में नकली खाद की फैक्ट्री सील- Inext Live

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यहां नक’ली तरीके से खा’द का निर्माण किया जा रहा है। मामले को गंभी’रता से लेते हुए तत्काल टीम बनाकर छा’पेमारी की गयी जिसके बाद सूच’ना सही पायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि गिर’फ्तार आ’रोपी आवास पर ही खाद-यूरिया का निर्माण कर रहे थे, जहां से चार ट्रैक्टर डीएपी को बराम’द किया गया जो कि न’कली था। मेड इन यूपी लगे बोरा में पै’क कर उसको बे’चा जा रहा था। इनके पास से यू’रिया बनाने की सामग्री भी मिली है। बगहा एक व बगहा दो प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी विस्तृत रुप से जांच कर रहे हैं कि किन किन वस्तुओं को मिलाकर नक’ली यूरिया आदि बनाने का काम चल रहा था। साथ ही एसडीएम ने बताया कि नक’ली डीएपी को बनाकर कहां बेचा जा रहा था, इसका खुला’सा अभी नहीं हो पाया है। इसकी जां’च करायी जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, छा’पेमारी के दौरान पुलिस को नक’ली खा’द पै’क करने के लिए सभी ब्रांड का बोरा और सिलाई मशीन भी मिला है।  बताया जाता है कि यहां से जितने भी उत्तम क्वालिटी के ब्रांड है सभी ब्रांड की पैकिंग हो रही थी, जिसमें इफको, आईपीएल, एमओपी, उत्सव, डीएपी शामिल है। यहां नमक मिला कर खाद बनाया जा रहा था। वहीं उसका भंडारण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। कृषि पदाधिकारी के एन सिंह ने बताया कि यहां सभी बड़े ब्रांडों के नक’ली खाद का निर्माण किया जा रहा था। नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि छा’पेमारी के दौरान का’रोबारी फ’रार हो गया है। हालांकि 2 लोगों को पू’छताछ के लिए था’ना लाया गया है। 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *