Press "Enter" to skip to content

मुज़फ्फरनगर में बड़ा हाद’सा: स्कूली वाहनों की ट’क्कर, आधा दर्जन बच्चे घा’यल

उत्‍तर प्रदेश में भीषण हादसा, मुजफ्फरनगर से दो स्‍कूली वाहनों की ट’क्‍कर में एक छात्र और एक छात्रा समेत तीन लोगों की मौ’त होने की खबर सामने आई हैं। म’रने वालों में एक वाहन का ड्राइवर शामिल है साथ ही, सात अन्‍य बच्‍चों के घा’यल होने की भी सूचना है। इनमें से चार की हाल’त गं’भीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इन चारों को रुड़की रोड स्थित एसडीएस अस्पताल में भ’र्ती कराया गया हैं। वहीं पर एक छात्र और एक छात्रा ने इलाज के दौरान द’म तो’ड़ दिया। दो सगे भाई की हा’लत गं’भीर बताई जा रही है। सभी घा’यल छात्र जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के बताए जा रहे हैं।

School vehicles collide in Muzaffarnagar many children injured

 

मिली जानकारी के अनुसार यह हा’दसा मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के बढ़ाना मोड़ पर हुआ हैं। हा’दसे की वजह को’हरा बताया जा रहा है। सुबह-सुबह हुए इस हाद’से के बाद मौके पर बुरी तरह ची’ख-पु’कार म’च गई। टक्‍क’र इतनी जबर’दस्‍त थी कि स्‍कूल बस और मिनी बस के पर’खच्‍चे उ’ड़ गए। उसमें सवार बच्‍चों और ड्राइवर बुरी तरह घाय’ल हो गए थे।

school vehicles accident muzaffarnagar children injured three children  serious condition - मुजफ्फरनगर में हादसा: दो स्‍कूल वाहनोें की टक्‍कर में  छात्र-छात्रा समेत 3 की मौत, 4 की हालत ...

ख़बरों के मुताबिक, गुरुवार तड़के मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और सर रविंद्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल के वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे। बुढ़ाना मोड़ से शाहपुर की तरफ की सड़क पर दोनों वाहनों में भि’ड़ंत हो गई। बताया जा रहा है घने को’हरे के बीच ओव’रटेक करने की कोशिश के दौरान यह हा’दसा हुआ। जीडी गोयनका स्‍कूल की मिनी बस की र’फ्तार ते’ज होने के कारण उसमें सवार बच्चे और ड्राइवर गं’भीर रूप से घा’यल हो गए हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने राहत कार्य शुरू करते हुए पुलिस को हा’दसे की जानकारी दी। इसी बीच बस के दुर्घ’टना होने की सूचना मिलने के बाद आशं’कित बच्चों के अभिभावक भी घट’नास्थल पर पहुंचने शुरू हो गए। देखते ही देखते भारी भीड़ वहां लग गई। आनन-फानन में शहर कोतवाली और शाहपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह बस में फं’से घा’यल बच्चों को निकालकर जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया हैं।
Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *