Press "Enter" to skip to content

बिहार: अपरा’धियों ने थानेदार पर कर दी, ताब’ड़तोड़ फाय’रिंग, जानें पूरा मामला

बिहार: सासाराम जिले में अपरा’धियों ने एक थानाध्यक्ष पर हम’ला करते हुए गो’ली मा’र दी है। दरअसल, घ’टना रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच की है। मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार लू’टपा’ट की सूचना मिलने पर छा’पेमारी के लिए निकले थे, इसी दौरान उन पर अज्ञात अपरा’धियों ने ह’मला कर दिया। दरिगांव सहायक थाना क्षेत्र के एनएच पर धनकी जामुन मोड़ के पास अप’राधियों ने इस घ’टना को अंजा’म दिया। गो’ली दिवाकर कुमार की हथेली में लगी है। इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया हैं।

UP के अलीगढ़ में मुठभेड़, तीन बदमाशों और थानाध्यक्ष को लगी गोली - uttar pradesh aligarh encounter sho three goons injured - AajTak

वा’रदात के बारे में मिली जानकारी में बताया गया हैं कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि धनकी जामुन के पास कुछ अप’राधी ट्रकों से लू’टपा’ट कर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो पुलिस पर अपरा’धियों ने ताब’ड़तोड़ फाय’रिंग कर दी, जिसके बाद भग’दड़ मच गई। इसी दौरान गो’ली थानाध्यक्ष की हथेली में लग गई। ख़बरों के अनुसार, वा’रदात के बाद घट’नास्थल पर एक अपाचे बाइक छोड़कर तीन अप’राधी फरा’र हो गए। घ’टना गरुवार को अहल सुबह की है। गो’लीबारी की इस घ’टना के बाद पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी ह’ड़कंप मच गया। पुलिस ने इस घ’टना के बाद अप’राधियों की गिर’फ्तारी के लिए छा’पेमारी तेज कर दी है। 

Share This Article
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *