फतुहा थाना क्षेत्र के एनएच 30 स्थित सुपन चक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो पिकअप वैन को रोक कर चेकिंग की, लेकिन पुलिस कुछ देर के लिए सोचने पर मजबूर हो गई, क्योंकि दोनों पिकअप वैन में टमाटर से भरा कैरेट था। हालांकि पुलिस ने हार नहीं मानी और कैरेट की छानबीन की तो कैरेट में टमाटर के नीचे रखे विदेशी श’राब के कई कार्टून मिले।
विदेशी शरा’ब झारखंड की ओर से लाया जा रहा था। लाल टमाटर के नीचे शरा’ब की ला’ल पानी देखकर पुलिस के जहां हो’श उड़ गए,वहीँ सबसे चौं’काने वाली बात यह रही कि, शरा’ब की वैन के आगे एक स्कॉर्पियो था जिस पर वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगा था।फतुहां SDPO राजेश मांझी ने कहा कि झारखंड से भारी मात्रा में एनएच 30 फोरलेन के रास्ते विदेशी श’राब लाये जाने की गुप्त सुचना मिली थी। जिसके आधार पर सुपन चक के पास चे’किंग अभियान चलाया गया। उसी दौरान दो पिकअप वैन की तला’शी ली गयी लेकिन उसमें टमाटर के कैरेट थे।
लेकिन जब टमाटर भरे कैरेट को नीचे उतार कर देखा तो सभी कैरेट में ऊपर टमाटर और नीचे शरा’ब के कार्टून थे। कुल 230 कार्टून विदेशी श’राब बरा’मद किया गया है। जिसकी अनुमानित राशि लगभग 20 लाख रुपए हैं। SDPO ने बताया कि प्रमुख का बोर्ड लगाने के पीछे कारण क्या हैं इसकी जां’च की जाएगी।
बरामद हुई विदेशी शरा’ब अरुणाचल प्रदेश निर्मित बताई जा रही हैं। पिकअप वैन के आगे चल रहे एक स्कॉर्पियो और एक ऑल्टो कार को भी हिरा’सत में लिया गया और पूछताछ करने के दौरान यह जानकारी मिली की स्कॉर्पियो में श’राब खरीदने वाला और ऑल्टो कार में झारखंड से श’राब लाने वाला था। स्कार्पियो में तीन लोग सवार थे जिसमें दो लोग फतुहा के जेठूली इलाके के रहने वाला और एक फतुहा बाजार का निवासी है। इस पूरे मामले में 7 लोगों की गि’रफ्तारी की गयी हैं। जिसमें से 4 लोग धनबाद के रहने वाले हैं। विदेशी श’राब को धनबाद से जेठूली ले जाया जा रहा था। स्कार्पियो सवार के पास से 5 लाख 72 हजार रुपए भी बरा’मद हुए हैं।
Be First to Comment