Press "Enter" to skip to content

पटना में कोरोना का क’हर: डॉक्टर की मौ’त व 2018 नए संक्रमित केस

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में डॉक्टर भी शामिल, दरअसल, मामला पटना का हैं जहां एक महिला डॉक्टर सहित तीन की मौ’त कोरोना से हो गई हैं। वहीं, रविवार को कोरोना के 2018 नए मरीज मिले हैं। जिनमें से 91 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं।

More Than 750 Doctors And Health Workers Including Patna AIIMS Have Become  Corona Infected | बिहार: पटना एम्स सहित छह प्रमुख अस्पतालों के 750 से अधिक  डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी अबतक ...

बिहार में संक्रमण दर भी एक दिन में लगभग तीन प्रतिशत से अधिक बढ़कर 21.94 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रविवार को कुल 9198 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी। जानकरी के मुताबिक, पीएमसीएच में पिछले दो महीने में किसी कोरोना संक्रमित की पहली मौ’त है।मृतक एसपी सिंह मोकामा के हाथीदह के निवासी थे। इसके अलावा पटना एम्स में फुलवारी निवासी 50 वर्षीय मनोज कुमार सिंह की मौ’त हुई। ये एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती थे। वहीं, महिला डॉक्टर की मौ’त हो गई है। वह पीएमसीएच के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की पूर्व अध्यक्ष थीं।

first case of death of Doctor due to corona in bihar | बिहार में कोरोना से  डॉक्टर की मौत का पहला मामला आया सामने, पटना एम्स में चल रहा था इलाज |

मिली जानकरी के अनुसार, पीएमसीएच में भर्ती मरीजों की संख्या पांच रह गई है। पीएमसीएच के सात डॉक्टर भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। एनएमसीएच में रविवार को 4 डॉक्टर व 13 पैरामेडिकल कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। महावीर कैं’सर संस्थान में 17 डॉक्टर और 30 पारा मेडिकल स्टाफ संक्रमित हैं। पटना एम्स में बीस डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ संक्रमित मिले हैं।महावीर कैंसर संस्थान फुलवारीशरीफ के अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह द्वारा बताया गया हैं कि संक्रमित डॉक्टर और  मेडिकल स्टाफ को होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को इसपर कोई निर्णय लिया जाएगा। मरीजों के इलाज और पंजीकरण के नियमों में बदलाव किया जा सकता है ताकि डॉक्टर व मरीज दोनों सुरक्षित रहे।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *