प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोरोना वायरस (CoronaVirus) पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास का रहे हैं. इसी के तहत प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया है. जिसमें हर देशवासी अपनी स्वेच्छा से मदद कर सकता है. पीएम मोदी ने आज ट्वीट करके लोगों से मदद करने की अपील भी की है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, ‘यह फंड कोरोना वायरस की वजह से उपजे इन विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा.’
अक्षय कुमार ने दिए 25 करोड़ रुपये
पीएम मोदी की अपील के कुछ ही मिनट बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान दिए. अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘ये ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे ज्यादा है. ऐसे में मदद के लिए हर जरूरी कदम हमें उठाने होंगे. ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपये की मदद करता हूं. क्योंकि अगर जान है तो जहान है.’
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020
इस जंग में हर कोई बन सकता है मददगार
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई मदद कर सकता है. लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए ही पीएम-केयर फंड बनाया गया है. इसमें दान की कोई सीमा नहीं है और छोटी दान राशि भी स्वीकार की जाएगी. लोगों की मदद से हमारी क्षमता बढ़ेगी और इस परिस्थितियों में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता हो पाएगी.
पीएम ने देशवासियों से की ये अपील
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं अपने देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे पीएम केयर फंड में अपनी इच्छा अनुसार दान करें. आने वाले समय में ऐसी परिस्थिति से निपटने में सरकार की मदद होगी. जो लोग बढ़-चढ़ कर दान कर रहे हैं मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं.
It is my appeal to my fellow Indians,
Kindly contribute to the PM-CARES Fund. This Fund will also cater to similar distressing situations, if they occur in the times ahead. This link has all important details about the fund. https://t.co/enPvcqCTw2
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
Be First to Comment