Press "Enter" to skip to content

सावधान: कोविड-19 की दूसरी डोज के नाम पर साइबर फ्रॉ’ड

साइबर क्रा’इम करने वाले अप’राधी अपनी कमाई के लिए नए-नए तरीकों की तलाश में रहते हैं। कोविड वैक्सीन की डोज भी म’हंगी पर सकती हैं ऐसा किसने सोचा था। दरअसल, घट’ना बिहार के सारण से साइबर क्रा’इम की घट’ना सामने आई हैं। 

Cyber Alert In Raipur Be careful do not even tell OTP if the parcel is not  ordered

जानकारी के अनुसार, सारण के पी’ड़ित लोगों द्वारा बताया गया कि कॉल कर कोविड वैक्सीनेशन की सेकंड डोज के वेरिफिकेशन के नाम पर ओटीपी भेज कन्फर्म करने की बात कही जा रही हैं। ओटीपी कन्फर्म करने पर खातों से रुपये उड़ा दिए जा रहे हैं।साइबर अप’राधी कॉल कर यह भी बोल रहे हैं कि आपके परिवार में अन्य लोगों के कोरोना की सेकेंड डोज का टीका बाकी है। इसके वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी के कन्फर्म होने के बाद लोगों के खतों से पैसे उ’ड़ा लिए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, पी’ड़ित लोगों ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग से मिलकर साइबर फ्रॉ’ड डाटा को ली’क कर रहे हैं। उसके माध्यम से ही लोगों को कॉल कर उनकी कमाई को लू’टा जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, सीएसपी तकनीक का भी दुरुपयोग साइबर अप’राधी कर रहे हैं। खाते से आधार नंबर लिंक होने के कारण उन्हें रुपए निकालने में आसानी हो रही है। पूरी दुनिया में साइबर अ’पराध तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए ओटीपी एसएमएस वेरिफिकेशन का सबसे सुरक्षित जरिया माना जाता है।

 

बैंक से लेकर डिजिटल पेमेंट तक सभी में लॉग इन करने, ट्रांजेक्शन करने  या फंड ट्रांसफर करने के लिए ओटीपी मैसेज जरूरी हैं। बैंक खाता आधार से जुड़ा रहता है। सीएसपी के आधार में सेंधमारी कर साइबर क्रि’मिनल ओटीपी के जरिए लोगों को नि’शाना बना रहे है। ओटीपी के माध्यम से लोगों को लू’टा जा रहा हैं।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from CRIMEMore posts in CRIME »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *