Press "Enter" to skip to content

बिहार: वैक्सीन की बूस्टर डोज, बुजुर्गों और हेल्थवर्कर्स को 10 जनवरी से लगेगी

बिहार: राज्य में 60 से अधिक उम्र के व्यक्तियों की कुल आबादी के करीब 30 फीसदी को बूस्टर डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में केंद्र सरकार को अपनी तैयारियों की जानकारी दे दी है। 10 जनवरी से  गंभीर रोगों से ग्रसित 60 से अधिक उम्र के करीब 17 लाख बुजुर्गों को इस श्रेणी के तहत बूस्टर डोज दी जाएगी। विषय विशेषज्ञ समिति की शुक्रवार को हो सकती है बैठक, कोविशील्ड की बूस्टर डोज  को लेकर होगी चर्चा | Subject expert committee may meet on Friday discussion  will be held regarding ...जानकारी  के अनुसार मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई।As Pm Narendra Modi Announces Precaution Dose Booster For 60 Plus Know What  Comorbodities Document Required For Vaccination News And Updates - 60+ उम्र  वालों के लिए बूस्टर का एलान: किस तरह की बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को  मिलेगी, लगवाने के लिए ...बैठक में यह तय हुआ कि राज्य में बुजुर्गों को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने को लेकर प्राथमिकता में शामिल करने और उन्हें किस प्रकार और कैसे टीके की खुराकें दी जाएं, इसके लिए अलग से केंद्र द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। इस दिशा-निर्देश के तहत गंभीर बीमारी से ग्रसित होने को लेकर चिकित्सकीय प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेजों की प्रस्तुति सहित अन्य बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।वैक्‍सीन और बूस्‍टर डोज में क्‍या कोई फर्क है, जानिए क्‍या है और कैसे लगेगा बूस्‍टर  डोज?जानकारी के अनुसार कोरोना टिकाकरन अभियान के तहत कोरोना टीका की पहली व दूसरी खुराकें ले चुके व्यक्तियों, जिनका नाम व मोबाइल नंबर कोविन पोर्टल पर अंकित रहेगा, उन्हें ही टीके की बूस्टर डोज दी जाएगी। वहीं, वैसे व्यक्तियों को ही बूस्टर डोज दिया जाएगा जिनको दूसरी डोज लिए हुए कम से कम नौ माह या 39 सप्ताह बीत चुके हों।

साथ ही, राज्य के हेल्थवर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को भी बूस्टर डोज दी जाएगी जिसे लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *