Press "Enter" to skip to content

मुज़फ़्फ़रपुर फैक्ट्री हा’दसे की सीसीटीवी डीवी जब्त, मामले की होगी जांच

मुजफ्फरपुर: रविवार सुबह बेला रोड में स्थित कुरकुरे- मैगी फैक्ट्री में बॉयलर फ’टने से एक बड़े हाद’से का रूप ले लिया है।हाद’से के दूसरे दिन एसआईटी और बेला पुलिस ने सोमवार को फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी का डीवी बॉक्स व इससे जुड़े अन्य उपकरण जब्त कर लिए हैं।खबरों के अनुसार, हाद’से के बाद रविवार को फैक्ट्री के निरीक्षण में अलग-अलग हिस्सों में सीसीटीवी लगे हुए देखे गये थे। इसका डीवी बॉक्स फैक्ट्री के कार्यालय वाले हिस्से में पुलिस को मिला। हालांकि विस्फो’ट के बाद वहां भी काफी टूट-फूट हो चुकी है। इसमें डीवी बॉक्स में फुटेज कितना सुरक्षित होगा, इसकी जांच एक्सपर्ट से कराई जायेगी।डीवी बॉक्स के फुटेज को पुलिस खंगालेगी। इससे विस्फोट से पहले की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। पता चलेगा कि बॉयलर में विस्फो’ट से पहले क्या हुआ था और फैक्ट्री में मौजूद ऑपरेटर व अन्य कर्मी कैसे इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे थे।फैक्ट्री में विस्फो’ट की एफआईआर में नामजद आरोपियों के अलावा बियाडा, कारखाना निरीक्षण, बॉयलर निरीक्षण आदि कार्यों से जुड़े विभागीय अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में आ गई है।एसएसपी ने बताया कि एफआईआर में गै’र इरादतन ह’त्या की धारा 304 के अलावा आईपीसी की धारा 336, 337, 338, 285, 287, 427 और 308 भी लगायी गई है। ये सभी गंभीर धाराएं हैं, जिनमें 10 साल से अधिक की कठोर सजा का प्रावधान हैं। जानकारी के अनुसार, एफआईआर में विस्फो’ट के लिए प्रारंभिक जिम्मेवारों में बॉयलर ऑपरेटर के भी नाम शामिल किये गये हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में तीन बॉयलर ऑपरेटर ललन यादव, अमरनाथ साह और संदीप कुमार के जॉब कार्ड मिले हैं। हालांकि इन तीनों की मौ’त हो चुकी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *