Press "Enter" to skip to content

MP: किसान कि बेटी बनी IAS, बिना कोचिंग क्लियर किया UPSC एग्जाम

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की तपस्या परिहार ने बिना किसी कोचिंग के साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। परीक्षा पास कर 23 वीं रैंक हासिल कर एक IAS अधिकारी बन गई। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक होती है, जिसे पास करना इतना आसान नहीं होता। लेकिन कुछ ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं तो अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में पास कर जाते हैं,  और अपना मुकाम हासिल कर लेते हैं।

किसान की बेटी ने सेल्फ स्टडी कर बदौलत क्रैक किया UPSC और बनी IAS अफसर |

तपस्या परिहार मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की हैं।  इसके बाद उन्होंने पुणे के इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की हैं। पहले प्रयास में असफलता का सामना करने के बाद, तपस्या परिहार ने दूसरे प्रयास के लिए कड़ी मेहनत करने का फैसला किया और सेल्फ स्टडी पर फोकस करना शुरू कर दिया। तपस्या ने जब दूसरे प्रयास की पढ़ाई शुरू की तो उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा नोट्स बनाकर आंसर पेपर को हल करना था।
आपको बता दें, तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से एक किसान हैं। तपस्या के चाचा विनायक परिहार एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, और उन्हें उनसे बहुत समर्थन मिला। तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं।जब उन्होंने परिवार को यूपीएससी की तैयारी करने की इच्छा व्यक्त की, तो उनके परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनका समर्थन किया।
Share This Article
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from MADHYA PRADESHMore posts in MADHYA PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *