Press "Enter" to skip to content

खतरनाक:कोरोना का नया वैरिएंट B.1.1.529, 30 बार बदल चुका हैं रूप..

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने एक बार फिर पूरी दुनिया को चिंता में ला दिया हैं। जहां एक तरफ कोरोना के मामले कम हो गए थे तो वहीं दूसरी तरफ इस नए वैरिएंट ने हर किसी को डरा दिया हैं। भारत सरकार ने भी सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए कहा हैं। साथ ही रैपिड टेस्टिंग पर भी पूरा जोड़ दिया जा रहा हैं।

maharashtra corona cases: 500 के पास पहुंचा कोरोना का ग्राफ, सितंबर शुरू  होते ही मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंची - corona patients count have  been increasing in mumbai current cases

खबरों के मुताबिक, ये नया वैरिएंट साउथ अफ्रीका में पाया गया हैं,और ये काफी तेजी से फैलता हैं। इसका म्यूटेशन 30 से अधिक बार हो चुका हैं। इस वैरिएंट को B.1.1.529 नाम दिया गया हैं। लगातार म्यूटेट हो रहे इस वैरिएंट ने WHO के साथ-साथ  वैज्ञानिकों की भी टेंशन बढ़ा दी हैं।वैज्ञानिकों का यह भी कहना हैं की 30 से अधिक बार म्यूटेट होना यानि रूप बदलना सबसे खतरे की बात हैं। दूसरी लहर मे डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट  इसी तरह म्यूटेट होकर जानलेवा साबित हुए थे। इस बात की पुष्टि अभी नही हुई है की मौजूदा वैक्सीन इस वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित होगी या नहीं। 

WHO का कहना हैं की इस वैरिएंट पर अभी और रिसर्च करने की जरूरत हैं। यह भी बताया गया हैं कि जो भी लोग कोविड के नए वैरिएंट से प्रभावित मुल्कों से आएंगे उनकी स्क्रीनिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। भारत आने वाले सभी अंतेर्राष्ट्रीय यात्रियों कि कोरोना जांच कराई जाएगी। इंटरनेशनल ट्रैवल पर खास सतर्कता बरती जा रही हैं। रैपिड टेस्टिंग पर भी पूरा जोड़ दिया जा रहा हैं। 

Share This Article
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from NationalMore posts in National »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *