Press "Enter" to skip to content

कोरोना वायरस: बिहार में मिला 7वां कोरोना पॉजिटिव मरीज, 20 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से ह’ड़कंप..

बिहार में कोरोना वायरस का सातवां मरीज मिला है। बताया जाता है कि गुरुवार को एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अ’लर्ट हो गया है। वहीं, गुरुवार तक कोरोना वायरस के संदेह वाले व्यक्तियों की संख्या बिहार में 1456 हो गई है। इसके पहले बुधवार तक संदिग्‍ध मरीजों की संख्‍या 1228 थी। जबकि, संक्रमित मामले छह थे।

बिहार में कोरोना की आशंका में अब तक 1456 लोग निगरानी में लिये गये हैं। बुधवार तक इनकी संख्या 1228 थी। गुरुवार काे 228 नए लोग इसमें शामिल किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तक राज्य में कोरोला के छह संक्रमित मामले मिले थे। इसमें मुंगेर के तीन और पटना के तीन थे। मुंगेर के तीन में से एक संक्रमित सैफ अली की मौ’त हो चुकी है। शेष पांच इलाजरत हैं। लेकिन गुरुवार को एक और नए पॉजिटिव मरीज के मिलने पटना के संक्रमित मरीजों की संख्‍या सात हो गई।

जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव का नया केस गुरुवार को पटना में ही मिला है। 20 साल के युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद पीडि़त युवक को एनएमसीएच के आइसाेलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है। डॉक्‍टरों ने उसके ऊपर निगरानी बढ़ा दी है।

गुरुवार तक जिलावार सर्विलांस पर लिये गए लोग
पटना – 100, गोपालगंज – 215, गया – 66, भागलपुर -109, सिवान – 159, भोजपुर – 34, मुजफ्फरपुर – 173, समस्तीपुर – 88, सारण – 57, नालंदा – 88, पू. चंपारण – 70, प. चंपारण 74, किशनगंज – 19, मधुबनी – 63, रोहतास – 10, दरभंगा – 28, जहानाबाद – 19, कैमूर – 12, सीतामढ़ी – 7, अररिया – 2, सुपौल – 3, मधेपुरा – 9, वैशाली -6, बांका – 2, सहरसा – 5, शिवहर – 2, मुंगेर – 18, लखीसराय – 1, बेगूसराय – 7, नवादा – 9, कटिहार – 3, पूर्णिया – 1

469 सैम्पल जांच को भेजे गए
सरकार ने कोरोना के संदेह में राज्य के मेडिकल कॉलेजों के जरिए संग्रहित 469 सैम्पल जांच के लिए भेजे थे। जिसमें से 427 की रिपोर्ट मिली है। 415 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और 3 रिपोर्ट रिजेक्ट हुई हैं। इनमे बुधवार तक संक्रमित 6 लोगों के अलावा एक अन्य व्यक्ति की रिपाेर्ट पॉजेटिव आई है। अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गई है।।स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिनों की निगरानी अवधि पूरी करने वाले 210 लोगों को घर जाने की अनुमति दे दी है।

Source: Jagran

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *