मुजफ्फरपुर : लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब लोगों के लिए दूध पीना भी महंगा होने वाला है। सुधा का दूध अब 11 नवंबर से महंगा हो जाएगा। इसके लिए अब आपको पहले से तीन रुपये प्रति लीटर अधिक चुकान होगी।
कॉम्फेड ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। घोषणा के अनुसार, सुधा का दूध प्रति लीटर तीन रुपये महंगा हो जायेगा। इसके आधा लीटर के पैकेट पर दो रुपये की वृद्धि की गई है। इसी प्रकार पनीर के 200 ग्राम के पैकेट पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि दही और घी के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।
जानकारी हो कि इसके पहले इसी साल सात फरवरी को सुधा दूध की कीमत बढ़ाई गई थी। कॉम्फेड से मिली जानकारी के अनुसार किसानों की लंबे समय से मांग रही है कि उन्हें दूध की दी जाने वाली कीमत बढ़ाई जाये। इसी के मद्देनजर कीमत बढ़ाई जा रही है। वृद्धि के साथ ही किसानों को अधिक कीमत दी जाने लगेगी।
नयी कीमतों के अनुसार, अब 46 लीटर वाला दूध पैकेट 11 नवंबर से 49 में और 43 रुपये वाला 46 रुपये में मिल सकेगा। अन्य उत्पादों की कीमत भी बढ़ाई गई है। 200 ग्राम का पनीर पैकेट अब 5 रुपये महंगा मिलेगा। दही और घी की कीमतें नहीं बढ़ायी गई हैं। कम्फेड से मिली जानकारी के अनुसार किसानों की लंबे समय से मांग पर ये फैसला लिया गया है।
Be First to Comment