पटना : भारतीय मित्र पार्टी सुप्रीमो रविवार को सूबे में चल रही शराबबंदी के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने बिहार सरकार से शराबबंदी समाप्त कर सूबे में फिर से इसकी बिक्री भी शुरू करने की मांग की है।
राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में धनेश्वर महतो ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फेल है। नीतीश कुमार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है।
उन्होंने कहा कि इन दिनों बिहार में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। इसके लिए सीएम नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण सूबे में शराबबंदी कानून का लागू होना है। सरकार इस कानून को जल्द से जल्द समाप्त करे।
Be First to Comment