Press "Enter" to skip to content

पटना : राजगद्दी के लिए राजपरिवार में चल रहा टकराव : जायसवाल

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच टकराव की स्थिति जगजाहिर है। तेजप्रताप एक तरह से बता भी चुके हैं कि वे अब तेजस्वी के लिए कृष्ण की भूमिका में नहीं हैं।

हाल ही में राज्य में संपन्न हुए उपचुनाव में दोनों सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर में पार्टी की हार के बाद तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया था तेजस्वी नहीं संभले तो वे मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। अब भाजपा ने भी उन पर तंज कसा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल एक राजपरिवार है। राज परिवार में शुरू से ही यह परंपरा रही है कि सिंहासन के लिए भाइयों में टकराव होता आया है। किसी न किसी रूप में राष्ट्रीय जनता दल भी एक राजपरिवार है और ये राजपरिवार का टकराव है।

गौरतलब है कि, बिहार विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की हार के बाद शनिवार को पटना में पोस्टरबाजी कर लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर निशाना साधा गया। इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव को कृष्ण के रुप में पेश किया गया वहीं तेजस्वी को अर्जुन।

पोस्टर के जरिए यह दोनों भाइयों के बीच की तल्खी को दिखाने की कोशिश की गई है। पोस्टर में जनता लालू यादव से पूछ रही है कि आप हमारे हैं कौन? आपको बता दें कि आरजेडी में पोस्टर की वजह से कई विवाद देखे गए हैं। अमूमन पार्टी की तरफ से लगने वाले बैनर में तेज प्रताप यादव को जगह नहीं मिलती तो तेज प्रताप के समर्थकों द्वारा जो पोस्टरबाजी की जाती है उसमें से तेजस्वी को आउट कर दिया जाता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *