जिले के कोईलवर थाना की पुलिस ने एक ट्रक में छिपकर जा रहे 62 मजदूरों को पकड़ा है. पकड़े गए मजदूर कोलकाता (Kolkata) से ट्रक में छिपकर छपरा (Chapra) जा रहे थे. पकड़े गए मजदूरों को पुलिस तत्काल लेकर पीएचसी पहुंची जहां उनकी स्क्रीनिंग की गई. दरअसल कोईलवर पुलिस ने लॉकडाउन के मद्देनजर (Lockdown) गुरुवार को वाहन चेकिंग लगाया था जिसमे सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी.
शक के आधार पर रोका ट्रक
इसी दौरान एक ट्रक को देख पुलिस को शक हुआ जिसमें जांच के दौरान ट्रक में तिरपाल के नीचे छिपे 62 मजदूरों को पकड़ लिया. तिरपाल के भीतर छिपे लोगों को देख पुलिस के होश फाख्ता हो गए लेकिन पुलिस को मामला समझते देर नहीं लगी और तत्काल पुलिस सभी को लेकर कोईलवर पीएचसी पहुंची और बारी-बारी से सबका स्क्रीनिंग कराया गया.
तिरपाल के नीचे छिपे थे मजदूर
कोईलवर एसएचओ ब्रजेश कुमार के मुताबिक पकड़े गए मजदूरों ने कोलकाता से छपरा जाने की बात कहते हुए कोई गाड़ी या ट्रेन न मिलने की वजह से ट्रक बुक करने की बात कही और बताया कि त्रिपाल के नीचे छिपकर हम छपरा जा रहे थे ताकि सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें. थानेदार ने बताया कि पकड़े गए मजदूर कोलकाता की एक फैक्ट्री में काम करते हैं जो लॉकडाउन की वजह से बंद हो गया है.
फैक्ट्री बंद होने के कारण लौट रहे थे घर
फैक्ट्री बंद हो जाने के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई थी जिसके बाद सभी ने अपने घर छपरा आने के लिए ये तरीका अपनाया. ट्रक में छिपकर आये एक मजदूर वीरेंद्र यादव ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनके सामने घर लौटने की मजबूरी थी जिसकी वजह से वो ट्रक के सहारे छपरा जा रहे थे. कोईलवर पुलिस ने सभी मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद उनके गांव अलग-अलग गाड़ियों से पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है.
Source: News18
Be First to Comment