Press "Enter" to skip to content

पटना : सड़कों पर तेजप्रताप-तेजस्वी के मीम्स वाले पोस्टर, लालू के लिए लिखा- आप हमारे हैं कौन

पटना : राजधानी की सड़कों पर एक अजीबोगरीब पोस्टर लगा है। यह पोस्टर इन दिनों खासी चर्चा में है। हालांकि, इस पोस्टर में लगवाने वाले का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन सारी बातें राजनीतिक हैं।

यह पोस्टर लालू परिवार को लेकर लगाया गया है। इसमें सूबे के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में राजद की हार पर तंज कसा गया है। इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसार, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव तीनों को दिखाया गया है। पोस्टर में महाभारत के उस प्रसंग को दिखाया गया है, जिसमें अर्जुन मछली की आंख में निशाना साधते हैं।

इसमें तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के संबंधों को लेकर भी करारा तंज कसा गया है। इसमें यह लिखा गया है कि नकली अर्जुन का मछली की आंख से चूका निशाना.. नकली कृष्ण ने धरा मौन.. जनता ने उपचुनाव में लालू से पूछा, आप हमारे हैं कौन…।

इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को अर्जुन की तरह मछली की आंख में निशाना लगाते हुए दिखाया गया है। जिसमें वह कहते हैं हमको तो मछली दिख ही नहीं रहा है वासुदेव.. तो कृष्ण बने तेजप्रताप कहते हैं अहंकार से मुक्त होकर देखो पार्थ..।

इसके नीचे कुछ आम लोगों की तस्वीर भी है। लोगों का कहना है कि आप हमारे हैं कौन..इसके ऊपर लालू यादव की भी तस्वीर बनी है।


अब सवाल यह उठता है कि राजधानी की सड़कों पर यह पोस्टर किसने लगाया? ये न तो तेजस्वी यादव की तरफ से लगाया गया है और न ही तेज प्रताप यादव की तरफ से। कारण यह कि इसमें अर्जुन और कृष्ण को नकली बताया गया है।

ऐसा आशंका जतायी जा रही है कि विपक्षी दलों ने राजद की हार पर यह तंज कसा है। अब इस पोस्टर आने के बाद बिहार के राजनीतिक हलकों में फिर से सरगर्मी तेज होगी। होनी भी है, आखिर तेज प्रताप खुद को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन कहते आए हैं। अब परिवार के सदस्यों का बौखलाना तय मना जा रहा है। देखते हैं यह पोस्टर प्रकरण और क्या-क्या गुल खिलाता है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *