मुजफ्फरपुर : दीवापली के लिए बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है। धनतेरस बीतने के साथ ही शहर में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस कारण शहर में मंगलवार को पूरे दिन जाम का नजारा रहा। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में घंटों का समय लगा।
दीपावली को लेकर मिठाई की दुकान हो या पटाखों की सभी सज गये हैं। यहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी देखी जा रही है। स्थिति ऐसी है कि दुकानों में घुसने की भी जगह नहीं मिल रही। किसी तरह से लोग मनपसंद मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बार बाजार में शुगर फ्री मिठाइयां भी उपलब्ध करायी गयी हैं। हालांकि, इनकी कीमत अन्य मिठाइयों की तुलना में कुछ अधिक है।
पटाखा बाजार में तो स्थिति और भी विकट है। शहर के गरीब स्थान मंदिर के पास स्थित पटाखा बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वैसे शहर में ब्रह्मपुरा, बैरिया, भगवानपुर, मोतिझील, जीरोमाइल, मिठनपुरा, छाता चौक, कलमबाग चौक समेत अन्य जगहों पर भी पटाखों की दुकानें लगी हैं। जहां लोग खरीदारी कर रहे हैं।
इधर, दीयों और मोमबत्तियों की भी जमकर खरीदारी की जा रही है। इस बार बाजार में डिजाइन वाले दीयों की धूम है। मधुबनी पेंटिंग से लेकर तरह तरह के डिजाइनों वाले दीये बाजार में ग्राहकों की पहली पसंद बने हुए हैं। हालांकि, इस बार चाइनिज दीये तो बाजार लगभग गायब ही हैं। वैसे ग्राहक भी इनकी ओर कम ही ध्यान दे रहे हैं।
मूर्तियों की भी दुकानें शहर में जगह-जगह लगी हैं। जहां पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की खरीदारी जोर-शोर से की जा रही है। चीनी मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां काफी पसंद की जा रही हैं। हालांकि, पारंपरिक मिट्टी की मूर्तियों की भी अच्छी खासी मांग है।
इधर, इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट में भी रंग-बिरंगे बल्ब, झालर आदि की जमकर बिक्री हो रही है। बाजार में चाइनीज बल्ब की रेंज 15 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है। जबकि, इंडियन बल्ब की रेंगे 150 रुपये से शुरू हो रही है। बाजार में सजावटी लाइट की रेंज 250 रुपये से लेकर दो हजार तक है।
Be First to Comment