पटना : बिहार की कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में फिलहाल कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू उम्मीदवार 7500 वोटों से आगे चल रहे हैं तो तारापुर में राजद उम्मीदवार।
मतगणना में धांधली का आरोप लगा रहे मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने इस दौरान अपने दल के कई बड़े नेताओं को तैनात किया है। जानकारी हो कि सोमवार को ही राजद ने विज्ञापन जारी कर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मतगणना में धांधली की आशंका जतायी थी। उन्होंने कहा था कि दरभंगा जिले में वे खुद मौजूद रहेंगे।
वहां कुशेश्वरस्थान (आरक्षित) सीट पर होने वाली मतगणना पर वह लगातार नज़र रखेंगे। उधर, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अगुवाई में राजद की एक टीम मुंगेर जिले में रहेगी। इसी जिले में तारापुर विधानसभा क्षेत्र आता है।
अब तक के अपडेट
-कुशेश्वरस्थान में नौवें राउंड के बाद जदयू 7501 वोटों से आगे, तारापुर में राजद को बढ़त
-कुशेश्वरस्थान से आठवें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू ने 5367 वोटों की बढ़त बना ली
-कुशेश्वरस्थान में सातवें राउंड में जदयू 3220 वोटों से आगे हुई, तारापुर में राजद 2250 वोटों से आगे चल रही थी।
-कुशेश्वर स्थान सीट पर पांचवें राउंड की मतगणना में जेडीये के अमन भूषण हजारी 589 वोटों से आगे हुए।
Be First to Comment