मधुबनी : जिले में जमीन से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी। मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुट गयी। लेकिन, बाद में खोदा पहाड़, निकली चुहिया वाली कहावत चरितार्थ हुई।
-मामला पंडौल थाना क्षेत्र के सलेमपुर का है। यहां के तीन घरिया टोल में सड़क किनारे जमीन से दोपहर में धुआं निकलना शुरू हो गया। इसकी सूचना जंगल की आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गयी।
बाद में इसकी सूचना डीएम अमित कुमार और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश को मिली। दोनों के निर्देश पर स्थानीय थानाध्यक्ष और बीडीओ भी मौके पर पहुंच गये। इसी दौरान आसपास के लोगों ने पास के पोल की अर्थिंग के सटे धुआं आता देखा, जो बिजली के पोल अर्थिंग के से लगा था।
इसके बाद कुछ देर के लिए बिजली की सप्लाई बंद करवा दी गई। मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गये। इसके बाद मिट्टी की खुदाई करवाई। जैसे-जैसे खुदाई होती गई, धुआं घटता चला गया। इससे यह स्पष्ट होता चला गया कि धुआं बिजली की अर्थिंग प्लेट के जमीन के अंदर गर्म होने की वजह से आ रहा था। तब जाकर अधिकारियों ने चैन की सांस ली।
इसके बाद बिजली विभाग के सहायक अभियंता राकेश रंजन ने भी अर्थिंग प्लेट के गर्म होने और जलने की पुष्टि की। इस घटना से हुए कौतूहल के बाद मिट्टी की खुदाई ने खोदा पहाड़, निकली चुहिया बाली कहावत को चरितार्थ कर दिया।
Be First to Comment