मधुबीन : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले में प्रथम चरण की मतगणना होगा जिसमे रहिका प्रखंड की 18 पंचायतों में विभिन्न पदों पर 1835 प्रत्याशियों व पंडौल प्रखंड की 26 पंचायतों के 2319 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज सामने आ जाएगा।
इसके लिए 12 कमरों में 180 टेबुल पर 660 मतगणना कर्मी की तैनाती की गई है। मतगणना का कार्य 1 अक्टूबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा।
सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी। मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी गयी है।
मतगणना केंद्र व आसपास का क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है । डीएम अमित कुमार और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने जिले के अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल का मुआयना कर अधिकारियों से कई जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
Be First to Comment