बेगूसराय : जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि 30 सितंबर को वे पटना में अपनी नई पार्टी का घोषणा करेंगे। नागमणि ने कहा कि 15 साल लालू के शासन काल और 16 साल नीतीश कुमार के शासनकाल में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि सूबे में शिक्षा और रोजगार सब चौपट हो गया है। बिहार में लालू नीतीश के विकल्प में एक नई पार्टी का ऐलान 30 सितंबर को पटना में किया जाएगा।
कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए नागमणि ने कहा कि पार्टी गठन के बाद कृषि कानून को पूरा समर्थन किया जाएगा और केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून बिल वापस लेने की भी मांग की है।
इसके साथ ही नागमणि ने जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि लालू और नीतीश एक बार फिर बैकवर्ड फॉरवर्ड की राजनीति शुरू की है। जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं लेकिन जातिगत जनगणना से कुछ फायदा होने वाला नहीं है। उनके पार्टी के गठन होने के बाद वे आरक्षण बढ़ाने को लेकर आंदोलन करेंगे।
Be First to Comment