बगहा : बिहार सरकार के महत्वकांक्षी नल जल योजना से अभी तक ग्रामीणों को लाभ तो नहीं मिला है, हां परेशानी जरूर हो रही है। इस कारण लोगों में आक्रोश का माहौल है।
मामला रामनगर प्रखंड की धोखराहा पंचायत के वार्ड नंबर 6 का है, जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से टंकी लगी, तब से आज तक हमलोगों को नल-जल से पानी नही मिला है। और तो और रास्ते को तोड़ कर कार्य तो कर लिया गया है, लेकिन अभी तक रास्ते को बनाया नही गया है, इस कारण बहुत बार घटनाएं हो चुकी है।
आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अफरोज अंसारी ने बताया कि हमलोगों ने बहुत बार इसकी शिकायत मुखिया से की है, लेकिन मुखिया गौरीशंकर प्रसाद कहते हैं कि पानी मिलना जल्द ही शुरू हो जाएगा। ऐसे करते-करते वर्षों का समय बीत गया, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिला।
इधर, इस बावबात मुखिया गौरीशंकर प्रसाद ने बताया कि टंकी लग चुकी है। सभी काम हो चुके हैं। थोड़ा-बहुत लीक है, जिसे ठीक करने के बाद जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू की जाएगी।
Be First to Comment