बेगूसराय में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने संयुक्त रुप से समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बैठक की। डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट बैठक में मौजूद थे।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 25 और 26 सितंबर को परीक्षा होनी है। 25 सितंबर को एक पाली और 26 सितंबर को दोनों पाली में यह परीक्षा होगी। इसके लिए जिले में नौ केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 8000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
परीक्षा के दौरान शहर में जाम की स्थिति हो जाती है, इसके लिए अलग से पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है ताकि न तो परीक्षार्थी को न ही प्रश्न पत्र ले जाने में किसी तरह की परेशानी हो। हर परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र बल के साथ-साथ केंद्र अधीक्षक पेट्रोलिंग पार्टी और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी को परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि हर हाल में कचारा मुक्त परीक्षा करायी जाएगी।
Be First to Comment