एक परीक्षा हॉल में अधिकतम 12 परीक्षार्थी। बुधवार को डीएवी बखरी केंद्र पर बच्चो को बदले हुए सिटिंग प्लान के तहत 10 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल कराया गया। कोरोना से बचाव को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में केंद्र पर सिटिंग प्लान से लेकर कई अन्य बदलाव किए है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के सिटी को- ऑडिनेटर एसके झा ने बताया कि सिटिंग प्लान में बदलाव को लेकर डीएवी बखरी में दो बिल्डिंग में परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई। अब तक एक ही बिल्डिंग में परीक्षार्थी बैठाए जा रहे थे।
देश में कोरोना के संक्रमण के बीच भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड की परीक्षाएं जारी है। इसे लेकर कुछ छात्रों और अभिभावकों ने बोर्ड से। सवाल भी पूछा था और परीक्षा रोकने की मांग की थी। लेकिन बोर्ड ने ऐसा करना उचित नहीं समझा। अब बोर्ड ने जारी परीक्षा के बीच ही पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव छात्रों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। हमने इस बदलाव के तहत ही परीक्षा ली है।
Source: हिन्दुस्तान
Be First to Comment