इस बार बिहार पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रत्याशियों को शुल्क देने होंगे.
प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन के लिए पैसे देने होंगे. हम आपको बताते हैं कि अनारक्षित कोटि और आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को कितना पैसा देना होगा.
नामांकन शुल्क
पद का नाम- अनारक्षित कोटि- आरक्षित कोटि
पंचायत सदस्य- 250 रुपये- 125 रुपये
कचहरी पंच- 250 रुपये – 125 रुपये
मुखिया – 1000 रुपये- 500 रुपये
सरपंच – 1000 रुपये – 500 रुपये
पंचायत समिति सदस्य- 1000 रुपये- 500 रुपये
जिप सदस्य – 2000 रुपये – 1000 रुपये
Be First to Comment