Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों पर घटा पानी, राहगीरों ने ली राहत की सांस

मुजफ्फरपुर। पिछले तीन दिनों से बारिश थमने से शहर के विभिन्न सड़कों से आधा से एक फीट पानी घटा है। बावजूद इसके प्रमुख मार्ग पर अभी भी आधा से एक फीट जलजमाव है।

पानी घटने से दुकानदारों एवं राहगीरों ने राहत की सांस ली। शहर के 90 प्रतिशत इलाका पानी में डूब गया है। पानी घटने से दोपहिया वाहनों का चलना शुरू हो गया। कई मार्ग पर छिपछाप पानी है तो कई जगह घूटना के नीचे जलजमाव है।

शहर के प्रमुख व्यापारिक स्थल कल्याणी चौक से लेकर स्टेशन तक सड़क पर आधा से लगभग पौन फीट जलजमाव है। जिससे होकर राहगीर आवागमन कर रहे है। तिलक मैदान रोड में लगभग पौन फीट पानी सड़क पर लगा है। धर्मशाला चौक रेलवे पुल से लेकर स्टेशन तक जलजमाव में कमी आयी है।

इस मार्ग में लगभग आधा फीट पानी सड़क पर लगा है। रज्जू साह लेन, रमणा, मिसकॉट, हरिसभा चौक के पुल के पास, आमगोला, चकबासू,चैपमैन रोड, मालीघाट, चंदवारा, मिठनपुरा में पानी घटा है। यहां पर आधा से पौन फीट पानी लगा है। चंद्रलोक चौक से लेकर पोलिटेनिक कॉलेज एवं स्पीकर रोड में पानी में कमी आयी है। बटलर के पास रेलवे आवास भी पानी से जलमग्न है।

सरकारी चिकित्सा केन्द्र सदर अस्पताल में जलजमाव में कमी आयी है। मिठनपुरा चौक, दक्षिण मिठनपुर लाला मुहल्ला एवं बेला का अभी भी बुरा हालत है। मालीघाट, शास्त्रीनगर, शेरपुर, अतरदह आदि मुहल्लों में जलजमाव की घोर समस्या बनी हुई है। हर जगह आधा से एक फीट पानी लगा है।

शहर के उत्तरी इलाका के विभिन्न मुहल्लों में लगभग आधा फीट पानी घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बावजूद इसके कई जगहों पर अधिक जलजमाव बना हुआ है। अखाड़ाघाट स्थित गायत्री नगर, साधुगाछी, शेखपुर, गणेशपुर, सहबाजपुर, बड़ा जगरन्नाथ, राधोपुर, प्रभातनगर, चाणक्यपुरी, सिपाहापुर आदि इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है।

शेखुपर माई स्थान से अहियापुर जाने वाली सड़क पर अधिक पानी होने से दोपहिया वाहनों का आवागमन करने में परेशानी हो रही है। महाबीरी चौक से गायत्री मंदिर होते हुए बैंक कॉलोनी जाने वाली सड़क पर लगभग एक फीट से अधिक पानी लगा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *