राधानी पटना में खेल दिवस के मौके पर रविवार को खिलाड़ियों ने अनोखे तरीके से सरकार की नीतियों का विरोध जताया। यह लोगों के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
इस मौके पर सूबे के खिलाड़ियों ने राजधानी पटना की सड़कों पर फुटबॉल खेल कर सरकार की विरोध जताया। उन्होंने खेलने के लिए स्टेडियम बनवाने की मांग भी की।
इसके बाद खिलाड़ियों की जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर खिलाड़ियों ने पटना के यूथ होस्टल के पास मार्च निकाला।
खेल एससोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में खिलाड़ियों का भविष्य अंधकारमय है। हमलोगों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का अपनी ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।
Be First to Comment