मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास ही स्थित एसबीएस आईटी हॉस्पिटल स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाओं से लैस है। इसके माध्यम से अब मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लोगों को भी मुंबई की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
रविवार को इस हॉस्पिटल का उद्घाटन मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद और एसबीएस हेल्थ केयर ग्रुप के डायरेक्टर शशिभूषण शर्मा ने दीप जलाकर किया। इससे पहले यहां पूजा की गयी। इसके बाद शंख भी बजाया गया।
एसबीएस हेल्थकेयर ग्रुप के डायरेक्टर शशिभूषण शर्मा ने बताया कि इस अस्पताल में मरीजों को किफायती दरों पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल की मुंबई में तीन शाखाएं हैं, जो वहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। बिहार में भी पटना और बोधगया के बाद मुजफ्फरपुर में यह हमारा तीसरा अस्पताल होगा।
उन्होंने बताया कि हमारे अस्पताल का मुख्य मकसद गरीब से लेकर अमीर वर्ग तक को उनके बजट में हर प्रकार की विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। हम मरीजों को ऐसी स्वास्थ्य सेवा देंगे कि उन्हें किसी प्रकार के इलाज के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में 25 बेड का आईसीयू है। जो लोगों को हर समय स्वास्थ्य सेवा के लिए उपलब्ध होगा।
अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी और ट्रामा की सुविधा मिलेगी। यहां पर मेडिसिन, डायबेटोलॉजी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी कैथ लैब की सुविधा के साथ, गैस्ट्रो एंटरोलॉजी, जेनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस सुविधा के साथ हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति, नवजात एवं शिशु, साइकेट्रिक, फिजियोथेरेपी, कैंसर सर्जरी, कीमो थेरेपी, क्रिटिकल विभाग सभी सुविधाएं कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में उपलब्ध करायी जाएंगी। इमरजेंसी के लिए अस्पताल का टॉल फ्री नंबर 18001029939 भी जारी किया गया है। इस नंबर पर किसी भी समय कॉल कर अस्पताल की सेवा ली जा सकती है।
मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा कि मुजफ्फरपुर में ऐसा हॉस्पिटल खुलने से लोगों को अब इलाज में काफी सुविधा होगी। यहां पूरी गुणवत्ता के साथ लोगों का इलाज होगा। इससे मरीजों को काफी संतुष्टि मिलेगी।
एसबीएस ग्रुप के चिकित्सक डॉक्टर हर्ष ने बताया कि किसी भी शहर के लिए ऐसा मल्टी हॉस्पिटल का खुलना बड़ी बात होती है। इससे यहां के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। पटना स्थित मेदांता हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी हेड डॉक्टर प्रमोद ने कहा कि इस अस्पताल से लोगों को हर तरह की सुविधा मिलेगी। इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार की स्पेशियलिटी उलब्ध है।
एसबीएस ग्रुप के हेमंत देवले ने बताया कि यह हॉस्पिटल कोरोना महामारी की तीसरी लहर का भी सामना करने में भी सक्षम है। हमारे ग्रुप के मुंबई में तीन हॉस्पिटल हैं। बिहार में भी पटना और बोधगया खुल चुका है। अब मुजफ्फरपुर में भी हॉस्पिटल खुल गया है।
एसबीएस ग्रुप के रंजन सिन्हा ने बताया कि इस अस्पताल की खासियत यहां का कैथ लैब है। यहां पर देश के बेस्ट डॉक्टरों को लाया गया है। अमेरिका के भी एक डॉक्टर यहां पर मरीजों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उत्तर बिहार में अच्छी सुविधा के साथ अच्छा हॉस्पिटल होगा। यहां सभी वर्ग के लोगों को उनके बजट में स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
एसबीएस हेल्थकेयर के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर मेजर एसके गोस्वामी ने बताया कि एसबीएस ग्रुप का दिल्ली में हेड क्वार्टर है। यहां पर उच्च क्वालिटी की चिकित्सा सुविधा किफायती दरों पर उपलब्ध होगी। मरीजों को किसी चीज के लिए दूसरे शहरों की ओर नहीं जाना पड़े, इसलिए सारी सुविधा हम यहां उपलब्ध करा रहे हैं।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल कौंसिल के अध्यक्ष, डॉ सहजानंद सिंह ने एसबीएस आईटी हॉस्पिटल के फाउंडर श्री शशि भूषण शर्मा जी को शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के मेदांता हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रमोद कुमार, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ हर्षवर्धन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार, रेडियोलॉजिस्ट डॉ के बी झा सहित कई और गणमान्यगण लोग उपस्थित थे ।
Be First to Comment