मुजफ्फरपुर। दसवीं की परीक्षा में कम अंक आने पर छात्रों का हंगामा शहर में लगातार जारी है। आक्रोशित छात्र अपना गुस्सा सड़क और स्कूल में उतारने पर मजबूर हैं। बावजूद इसके कोई निदान नहीं निकल रहा है।
छात्रों का कहना है कि स्कूल में बेहतर अंक आता था और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कम अंक आये। पैसे लेकर अंक देने का काम स्कूल द्वारा किया गया है। पैसा देने वालों को 90 प्रतिशत अंक मिला है। वहीं नहीं देने वालों को 50 से 60 प्रतिशत अंक से पास किया गया है। छात्रों ने कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
शुक्रवार को दोपहर में मालीघाट स्थित डीएवी स्कूल में दर्जनों छात्रों ने स्कूल प्रांगण में हंगामा किया। छात्रों का आरोप था कि शिक्षक पुत्र को टॉप किया गया, हमलोगों 60 प्रतिशत से कम अंक दिया गया है। पैसा देने वालों को बेहतर अंक देकर पास किया गया है। नौवीं कक्षा में जहां 90 प्रतिशत अंक आया था। वहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक मिला है। जबकि नहीं पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर अंक आया है।
डीएवी की प्राचार्य डॉ. भारती नायक ने बताया कि छात्र रिजल्ट के बारे में पूछताछ करने आये थे। उन्होंने समझा-बुझाकर भेज दिया गया है। छात्रों की जो भी मांगें थी, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से रुपये मांगे जाने की बात से इंकार किया है।
इधर, ब्रह्मपुरा चौक के पास भी कम अंक वाले छात्रों ने सड़क जाम किया, तो ब्रह्मपुरा पुलिस आक्रोशित छात्रों को समझाया कि मामला स्कूल का है। यहां बैठने से कोई निदान नहीं निकलने वाला है। पुलिस द्वारा आक्रोशित छात्रों को समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम हटा। ऐसी ही हालत जीरोमाइल में रही। अहियापुर पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।
Be First to Comment