मुजफ्फरपुर। कोरोना महामारी के कारण जिन जिन ऋण धारकों की आर्थिक हालत दयनीय हुई है, वैसे लोगों को इंडिन बैंक ने अतिरिक्त वित्तीय सुविधा और सहायता प्रदान की है। चालू वित्तीय वर्ष के तीन माह के अंदर लधु,मध्यम व्यापारी, कार, आवास, प्रसर्नल लोन एवं कृषि उत्पाद करने वाले 304 ऋणधारकों को लगभग 29 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी गयी है। वैसे लाभांवितों को दो साल तक किस्त नहीं देने पर उनका लोन खाता खराब नहीं होगा। उत्तर बिहार के ग्यारह जिलों में अवस्थित बैंक शाखाओं में यह सुविधा प्रदान की गयी है।
मुजफ्फरपुर इंडियन बैंक अंचल कार्यालय के अंचल प्रबंधक रेशम लाल चराया ने एक भेटवार्ता में एमयूजेड न्यूज को उक्त बातों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर बिहार के ग्यारह जिलों में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी,दरभंगा,समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, गोपालगंज, सीवान एवं छपरा में 84 शाखाएं आमलोगों को सेवा दे रही है। शाखा में आने वाले जरूरत मंद लोगों को बैंक मदद कर रही है। कोरोना महामारी के वक्त पैसे का अभाव हो गया और आर्थिक संकट में आ गये। वैसे लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। वित्तीय सहायता 19 फरवरी 2020 से ही दिया जा रहा है।
इंडियन बैंक मुजफ्फरपुर अंचल ने 01 अप्रैल 2021से लेकर 30 जून 2021 तक विभिन्न ऋण योजनाओ में 304 लोगों को लगभग 29 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का काम किया है। वैसे लाभांवितों को दो साल तक किस्त नहीं देने पर उनका लोन खाता खराब नहीं होगा। योजना के तहत जिन्हे पांच साल में ऋण चुकता करना था अब उसमें दो साल की अवधि बढ़ा दी गई है। अब ऋणधारकों को पांच साल के बजाये सात सालों में ऋण चुकता करना होगा।
Be First to Comment