एसटीएफ ने पटना जिले के टॉप 20 अपरा’धियों में शा’मिल पिंकू जाय’सवाल को गिरफ्तार किया है। सोम’वार को उसे दानापुर के तकि’या पर मोह’ल्ले से दबो’चा गया। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के बाद उसे स्था’नीय पुलिस को सौंप दिया।
एसटीएफ के मुता’बिक पिंकू दानापुर के भ’गतल का रहनेवाला है। उसपर दाना’पुर थाना में ही 9 माम’ले दर्ज हैं। साल 2005 से ही वह अप’राध की दुनिया में सक्रिय है। पहला मा’मला दानापुर थाना में तभी उस’पर दर्ज हुआ था। रंगदारी और ज’मीन पर कब्जा करना उस’का पेशा रहा है। इसके लिए उसने हत्या की घटनाओं को भी अं’जाम दिया। गुर्गों के साथ कई लो’गों को मा’रपीट कर गंभीर रूप से ज’ख्मी करने के कई मामले भी उ’सपर दर्ज हैं। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, आपरा’धिक सा’जिश रचना, दंगा, एनडीपीएस एक्ट समेत कई धाराओं में मा’मले दर्ज हैं।
पुलिस की द’शिब बढ़ने पर पिंकू पश्चिम बंगा’ल भाग गया था। जान’कार बताते हैं कि वह आस’नसोल के पास कहीं रह रहा था। गत विधान’सभा चुनाव के वक्त दानापु’र आया था पर चुनाव समा’प्त होते ही फिर बंगाल चला गया। हाल में ही वह दोबारा दाना’पुर आया था। इसी बीच एसटीएफ को उसने दानापुर में मौजूद होने की सूचना मिली। सोम’वार को एसटीएफ ने तकिया पर मोह’ल्ले से पिंकू को गिरफ्तार कर लि’या।
Be First to Comment