MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शुक्रवार 18 दिसम्बर को जिले के ऑडिटोरियम में नगर निगम बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक में महापौर सुरेश कुमार, उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उप नगर आयुक्त राकेश कुमार, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, काँटी विधायक इसराइल मंसूरी समेत सभी वार्ड के पार्षद मौजूद रहे. नगर निगम की राजनी’ति के किंग मे’कर कहे जाने वाले मौजूदा नगर विधायक विजेंद्र चौधरी एक दश’क बाद बोर्ड की बैठक में मौ’जूद दिखे. बिहार विधानसभा चुनाव के 3 माह बाद आयो’जित नगर निगम बोर्ड की बैठक में हंगा’मा होने के पूरे आ’सार थे, जिसके म’द्देनजर सुर’क्षा की दृष्टिको’ण से ऑडिटोरियम परिसर और बाहर जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस ब’ल की तैनाती की गई थी, पर नगर निगम बोर्ड की बैठक शांतिपूर्ण वातावरण में संप’न्न हुई.
बैठक के दौरान नगर निगम बोर्ड, सश’क्त स्थायी समिति, वार्ड पार्षद एवं नगर आयुक्त के कर्त’व्य एवं अधि’कार पर विचार, बिहार नगरपालिका अधिनि’यम 2007 के विप’रीत नगर निगम में अंचल निरी’क्षकों एवं वार्ड नि’रीक्षक के स्थानां’तरण पर विचार, सात नि’श्चय यो’जना के तहत जल-नल यो’जना एवं क’च्ची नली-गली योजना के क्रि’यान्वयन पर विचार, लंबित निविदा के निष्पादन की समय सीमा निर्धा’रण एवं कार्यवाही पर विचार, 49 वार्डों में हो’ल्डिंग टै’क्स का स्व-कर (सेल्फ असेसमेंट) नहीं होने पर नगर निगम को हो रही राजस्व की क्षति पर विचार, नगर निगम के आय-व्यय को सार्वजानिक करने, खाद्य सुर’क्षा रा’शन कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम शा’मिल नहीं किये गए ला’भार्थियों का नाम पुनः शामिल करने एवं वं’चित कार्डधा’रियों का नया रा’शन कार्ड बनवाने पर विचार, और अन्या’य (अध्यक्ष की अनुमति से निय’मानुसार) संवे’दकों के भुग’तान इत्यादि के मुद्दे मुख्य रूप से शामिल रहे. बैठक के दौरान उपस्थित पार्षदों ने कई मुद्दों को उठाते हुए उनके स्थायी नि’दान की बात कही.
बैठक के दौरान उपस्थित पार्षदों ने कई अन्य मु’द्दों को उठाते हुए उनके स्थायी नि’दान की बात कही. आज की बैठक में नगर आयुक्त द्वारा कर्मचारियों के सामू’हिक तबा’दले के फै’सले को निर’स्त करने तबा’दले के अधि’कार को लेकर नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के खि’लाफ निं’दा प्र’स्ताव लाने की पूरी तैयारी थी, पर नगर आयुक्त के बैठक में अनुप’स्थित रहने के कारण इसे अगली बैठक तक के लिए टा’ल दिया गया. इन मुद्दों पर भी पार्षदों का खे’मा दो फा’ड़ में बं’टा है. नगर निगम में जनप्रतिनि’धियों एवं नगर निगम अधिकारियों के बीच चल रहे शीत यु’द्ध के बीच एक-दूसरे को पछा’ड़ने की पूरी तैयारी चल रही है. जहाँ एक खे’मा नगर आयुक्त के खि’लाफ निं’दा प्र’स्ताव लाने के प’क्षधर हैं वहीं दूसरा खे’मा विवा’द को आगे न ब’ढ़ाते हुए विकास के मुद्दे पर मिलजुल कर काम करने की मं’शा रखते हैं.
बैठक के सम्बन्ध में महापौर सुरेश कुमार ने कहा की बिहार विधान सभा चुनाव की समा’प्ति के 3 माह बाद यह बैठक आहूत की गई है. पिछले साढ़े तीन वर्षों में पा’रित किये गए फै’सलों पर कोई कार्य नहीं हुआ हुआ है, आज की बैठक में पास किये गए एजें’डों का अनुपा’लन कैसे किया जाये, उन्हीं लंबि’त कार्यों का अवलो’कन किया जा रहा है. महापौर ने कहा की बैठक में वार्ड पार्षद व नगर आयुक्त के कर्त’व्य-अधि’कार, कर्मचारियों के ट्रांस’फर पो’स्टिंग और अन्य ज्व’लंत मुद्दे एजें’डें में शामिल हैं, जिन पर विम’र्श किया जा रहा है. बैठक में नगर आयुक्त के अनुपस्थित रहने से ट्रांस’फर-पो’स्टिंग का मुद्दा फ़िलहाल अगली बैठक तक के लिए टा’ल दिया गया है. हालाँकि नगर आयुक्त को बैठक में उपस्थित रहना चाहिए था. बता दें की नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय द्वारा बड़े पै’माने पर कर्मचारियों का अंत’र विभागीय तबा’दला किया गया था. आज की बैठक में वार्ड जमा’दारों एवं अंचल निरी’क्षकों के तबा’दले पर भी च’र्चा होनी थी.
.
महापौर सुरेश कुमार ने कहा की उनके पिछले साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान कई नि’र्णयों लिए गए, उन्हें पास किया गया, पर मौ’जूदा समय तक कोई कार्य नहीं हुआ है. इस सम्बन्ध में बीते बुधवार 16 दिसम्बर को पटना में उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास व आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ हुए समी’क्षा बैठक के दौरान अपनी बात रखते हुए मुजफ्फरपुर जिले में विका’सात्मक कार्यों हेतु निर्गत आदे’शों के आ’लोक में लं’बित कार्यों की जानकारी भी दे चुके हैं.
उन्होंने बताया की समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री प्रसाद ने आश्वा’सन दिया था की मुजफ्फरपुर की लं’बित सभी कार्यों हेतु अगले रविवार तक एक अति’रिक्त आईएएस अधिकारी की तै’नाती की जाएगी जो शहर के विका’सात्मक कार्यों में ग’ति सुनि’श्चित करेंगे.
स्मार्ट सिटी के सवाल पर महापौर ने कहा की स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में शामिल होने के नाते मेरी जानकारी में मुजफ्फरपुर समेत चारों शहरों में स्मार्ट सिटी का कोई भी कार्य अभी आगे नहीं ब’ढ़ा है. अगले वर्ष के प्रथम माह में कार्य प्रा’रम्भ होने की उम्मीद है जिसकी योजना अंतिम च’रण में है. शहर की ज’र्जर सड़कों के सवाल पर महापौर श्री कुमार ने कहा की सात नि’श्चय यो’जना के तहत जिले की सभी 49 वार्डों में 6-6 सड़क-नालों को चि’न्हित कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कोरो’ना का’ल के कारण निगम में पै’सों का अभा’व है, जिस वज’ह से कोटे’शन के सभी कार्य लं’बित हैं.
कोरो’ना वैक्सी’नेशन के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की निगम के सभी पार्षदों से वैक्सी’नेशन के कार्य में सह’योग की अपी’ल की जा रही है. जनवरी तक संभवतः कार्य में ग’ति लायी जाएगी. महापौर ने नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय से तना’तनी की बात को सिरे से ख़ा’रिज करते हुए कहा कि महापौर का कार्य है शहर में विकास कार्यों हेतु एजें’डे पास करना, उसे धरा’तल पर उता’रना, सम्बं’धित विभाग द्वारा कार्य करवाना नगर आयुक्त का दा’यित्व है, जिसके निर्व’हन में उन्हें परेशा’नी आ रही है, वे कार्य नि’ष्पादित नहीं करवा पा रहे हैं.
गौरतलब हो कि महापौर सुरेश कुमार ने निगम बोर्ड की 18 दिसंबर की बैठक को लेकर महापौर ने 7 दिसंबर को नगर आयुक्त को पत्र लिखा था. औपचा’रिक रूप से नगर आयुक्त को ही नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलानी होती है. पर मंगलवार 15 दिसम्बर की शाम तक नगर आयुक्त द्वारा बैठक हेतु कोई पत्र जारी नहीं करने के बाद महापौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास व आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद, प्रधान सचिव नगर विकास, प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को पत्र लिख कर मामले की पूरी जानकारी दी थी और तत्कालीन नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के खिलाफ कई गंभी’र आरो’प लगाते हुए का’र्रवाई की मां’ग की थी.
Be First to Comment