बिहार के मौसम में पिछले 24 घंटे में तेजी से बदला’व देखा गया। दिन के तापमा’न में जहां सात डिग्री पारे में बढ़ोतरी हुई वहीं रात का पारा चार डिग्री नीचे आ गया है। मौसम’विदों का कहना है कि चक्र’वाती हवा का प्रभाव खत्म होते ही बादल छंट गए और मौसम सा’फ हुआ, जिसकी वजह से अच्छी धूप खिली और अधिकतम ताप’मान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, न्यूनतम ता’पमान तेजी से नीचे लुढ़का और 24 घंटे में चार डिग्री नीचे आया।
मौसम विज्ञा’न केंद्र के मुता’बिक अगले 24 घंटे में भी ऐसी स्थिति बनी रहेगी। अधि’कतम तापमान दो से तीन डिग्री ऊपर चढ़ेगा और न्यूनतम तापमा’न 2 से तीन डिग्री नीचे लुढ़’केगा। इधर सूबे में उत्तर पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाओं का प्रवेश जारी है, जिससे कन’कनी बढ़ने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में चार प्रमु’ख शहरों का पारा ऐसा रहा-
शहर अधिक’तम न्यूनतम
पटना 28.2 11.8
गया 27.2 9.7
भागलपुर 27.4 14.1
पूर्णिया 25.4 14.6
Be First to Comment