Press "Enter" to skip to content

कोयले का अवैध का’रोबार: बि’हार समेत 4 रा’ज्यों में सीबी’आई की छापे’मारी, 40 लाख से अधि’क कैश जब्’त

झारखंड स्थित दो को’यला खदा’नों से कोयले के अवैध कारो’बार के मामले में सी’बीआई ने बिहार सहित चार राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश में शनिवार को छापे’मारी की। छापे’मारी ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के दो ज’नरल मैनेजर, सीआईएसएफ के तीन सिक्योरिटी अधिकारी , रेलवे अफ’सरों के साथ कुछ निजी लोगों के ठिका’नों सहित कुल 45 स्थानों पर की गयी। छापेमारी को लेकर सीबी’आई द्वारा 45 टीमों का गठन किया गया।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दो कोयला खदान कुनुस्’तोरिया और कजो’रा से अवैध खनन मा’मले में शुक्रवार को ही पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। यह प्राथ’मिकी कोल’काता स्थित एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) में दर्ज की गयी है। जान’कारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के आसन’सोल का अनूप मांझी उर्फ लाला कोयले के अवैध कारो’बार का मास्टरमाइंड है।

40 लाख रुपये से अधिक नकद व इलेक्’ट्रॉनिक उपकरण जब्त
सीबीआई के मुता’बिक 45 स्थानों पर छापेमा’री देर रात तक जारी रही। इस दौरान वि’भिन्न स्थानों से 40 लाख रुपये से अधिक नकद, इलेक्’ट्रॉनिक उपकरण, बड़े पैमाने पर दस्तावेज और इलेक्’ट्रॉनिक लेने-देन से जुड़े साक्ष्य भी जब्त किए गए जो जांच की दृष्टि से बेहद अहम हैं।

पश्चिम बंगाल के आसन’सोल का है मास्’टरमाइंड
सीबीआई सूत्रों से मिली जान’कारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के आस’नसोल का अनूप मांझी उर्फ लाला कोयले के अवैध कारोबार का मास्टर’माइंड है। अवैध कोयला खनन को लेकर ईस्टर्न कोल लिमिटेड के कुनुस्तो’रिया एरिया के जीएम अमित कुमार धार, कजोरा एरिया के जीएम जयेश चंद्र राय, ईसीएल, आसनसोल के मुख्य सुरक्षा अधि’कारी तन्मय दास, एरिया सिक्यूरिटी इं’स्पेक्टर, धनंजय राय, सुरक्षा प्रभारी देबाशी’ष मुखर्जी सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ सीबी’आई ने प्राथमि’की दर्ज की है। सीबीआई के एसीपी उमेश कुमार ने ये प्राथ’मिकी दर्ज करायी है। आरोप के अनुसार कि मांझी उर्फ लाला कथित तौर पर कुनुस्’तोरिया और कजोरा इलाके में ईसी’एल की लीज’होल्ड खदानों से अवैध खनन और कोयले की चोरी में शामिल है। वह कथित तौर पर बंगाल-झा’रखंड सीमा पर कोय’ला खनन रैकेट चलाता है। उसे आय’कर विभाग ने इसी महीने तीन बार नोटिस जारी किया है। जान’कारी के मुता’बिक पश्चिम बंगाल में आसनसोल के अलावे, बर्धमा’न जिले के दुर्गापुर, रानीगंज और दक्षिण परगना जिले के विष्णुपुर समेत अन्य जगहों पर छापे’मारी हुई है।

तलाशी के दौरान सुरक्षा अधिकारी की मौत
सूत्रों के मुता’बिक ईसीएल के एक सुरक्षा अधिका’री की शनिवार को सीबी’आई द्वारा उनके आवास पर तलाशी के दौरान बीमार पड़ने के कार’ण मौत हो गयी। ईसीएल सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के रानीगंज में कुनुस्’तोरिया इलाके में राज्य सरकार द्वारा सं’चालित फर्म के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय रॉय सर्च ऑपरेश’न के दौरान बीमार पड़ गए। इसके बाद उन्हें अस्प’ताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *