दिवाली तक शहर में या’तायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए विशेष रण’नीति तैयार की जा रही है। गुरुवार को एस’एसपी जयंतकांत व सिटी एसपी राजेश कुमार ने इसकी समीक्षा की। हरिस’भा चौक स्थित मुखर्जी सेमिनरी और गोला रोड स्थित डीएन हाईस्’कूल में अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए जाने पर विचार किया गया। भौतिक सत्या’पन के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। शहर में बड़ी कार के भी प्रवे’श पर रोक लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। इस बारे में एसएसपी ने कहा कि पार्किंग के लिए जगह चिह्नि’त की जा रही है। जल्द प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
वहीं गुरुवार को याता’यात व्यवस्था संभालने के लिए पुलि’स की अतिरिक्त तैनाती शहर और इससे सटे 53 जगहों पर की गई थी। नो पार्किंग जोन में वाहन की पार्किं’ग पर रोक रही। इसे सख्ती से लागू कराया गया। इससे शहर में जाम नहीं लगा। प्रमुख बाजार व चौक-चौराहों पर दो-दो पालियों में पुलिस पदाधि’कारी व तीन-तीन जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है
मोती’झील में पार्किंग स्थल पर कब्जा
मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग स्थल है, लेकिन उसपर दुका’नदारों का कब्जा है। मोबा’इल पार्ट्स की दुकानें सजती हैं। कब्जा हटाने के लिए निगम को पुलिस बल भी उप’लब्ध कराया गया। इसके बाव’जूद सूरत नहीं बदली।
Be First to Comment