भीषण गर्मी और उमस के बीच मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. सोमवार को ओपीडी में मरीजों की अत्यधिक भीड़ थी, लेकिन इसी दौरान लिंक फेल होने के कारण पर्ची काटने का काम रुक गया. इससे परेशान मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया.

उनका आरोप था कि दो काउंटर होने के बावजूद हर आधे घंटे में लिंक फेल हो रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी में मरीजों की हालत और बिगड़ रही है. पर्ची काउंटर पर मरीजों की इतनी भीड़ हो जाती है कि वे आपस में ही उलझ पड़ते हैं और मारपीट तक की नौबत आ जाती है, जिससे ओपीडी में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.



हंगामा देखकर काउंटर पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया, हालांकि इस दौरान करीब एक घंटे तक पर्ची काटने का काम पूरी तरह बंद रहा.



मरीजों ने सुरक्षा गार्ड पर भी आरोप लगाया कि उनकी मिलीभगत से बीच में से लोग लाइन में घुसकर पर्ची कटवा लेते हैं, जिससे लाइन लंबी होती जाती है और जो जहां है वहीं खड़े रह जाते हैं.




Be First to Comment