बोचहां प्रखंड की 10 पंचायतों की 10 महादलित बस्तियों में मुख्यमंत्री के आदेश पर महादलित विकास मिशन के तहत विकास कार्य के लिए विशेष शिविर लगाया जायेगा.

डाॅक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर अगामी 26 अप्रैल को लगाया जायेगा.


इसकी जानकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी स्वराज चौहान ने दी. बताया कि शिविर में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है, जिसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवार के लोगों को राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, चापाकल मरम्मत, आवास योजना, पेन्शन, शौचालय, आधार कार्ड, सड़क सहित 32 कल्याणकारी योजनाओं को ऑन द स्पॉट लाभ दिया जायेगा.


इसको लेकर 26 अप्रैल को बिशनपुर जगदीश पंचायत के रमई नगर वार्ड-6, 7 और 12 में 361 परिवार के लिए, गरहां पोखर टोले में 208, सहिलारामपुर के बलुआहां में 27, उनसर के बोरबारा में 90, रामपुर जयपाल के बसौली बिशनपुर नारायण में 81, आदिगोपालपुर के बहलोलपुर घाट में 48, कफेन चौधरी में 268, भुताने के महुली में 32, मैदापुर के परनाथपुर डुमरी में 11 और कर्णपुर उतरी के गाछी टोले में 72 लोगों को लाभ दिया जायेगा.


बीडीओ प्रिया कुमारी शिविर को लेकर पंचायत के सभी विकास मित्रों को तैयारी में जुट जाने को कहा है़ साथ ही इससे जुड़े कर्मी और पदाधिकारी को भी तत्पर रहने को कहा गया है.

Be First to Comment