मुजफ्फरपुर के सुर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं संचालित अभिनव फाउंडेशन के संस्थापक अनिल कुमार अनल के जन्मदिन अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाया गया।
जहां चैपमैन स्कूल के पूर्व प्रचार्य राकेश रंजन द्वारा कन्हौली के विष्णुदत्त, कलकतीया गाछी स्थित राजकीय प्राथमिक सरकारी विद्यालय स्कूल के 251 स्कूली विद्यार्थियों के बीच स्कूली बच्चों में मिशन मुस्कान के तहत जूता का वितरण किया गया।
वितरण करने वालो में मुख्य रूप से संस्थापक अनिल अनल,राकेश रंजन,अनील कुमार,शेखर सुभम,कुणाल श्रीवास्तव,अरुण राज,रविन्द्र राय,राजेश कुमार,सुधानसु गुप्ता, प्रकाश गुप्ता,पीयूष यादव, जगदीश भट्ट आदि रहें।
Be First to Comment