मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के समीप बैंक द्वारा एक मकान को सील कर दिया गया। दरअसल, बैंक का लोन नहीं चुकाने पर बैंक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामाशंकर प्रसाद चौधरी के घर का सामान जब्त कर मकान को सील कर दिया है।
मजिस्ट्रेट कांटी सीओ ऋषिका कुमारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जहां ऋषिका कुमारी ने बताया कि उक्त मकान के मालिक ने बैंक ऑफ़ इंडिया से एक करोड़ 5 लाख का लोन लिया था बीते 1 वर्ष से लोन की किस्त नहीं चुकाई जा रही थी। जिस कारण यह कार्रवाई की गई।
Be First to Comment