बिहार के पूर्व महा’धिवक्ता राम’बालक महतो नहीं रहे. गुरु’वार को उनका नि’धन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. वे कई दिनों से बी’मार चल रहे थे तथा उनका इलाज मगध मे’डिका हॉ’स्पिटल में चल रहा था.
बता:या जाता है कि आ’ज उन्हें हार्ट अटैक आया था. इस’के बाद उन्होंने अंति’म सांस ली. वे छह बार राज्य के महा’धिवक्ता बने तथा सब’से अधिक बार इस पद पर बने रहने का रि’कॉर्ड बनाया था. वे पह’ली बार 1980 में महा’धिवक्ता बने थे. पहली बार 1980 में महा’धिवक्ता बने. दूसरी बार 1985-89 तक, ती’सरी बार 1990-93 तक और चौधी बार 2010-2015 तक वो महाधि’वक्ता रहे. इ’सके बाद 5वीं बार और 6ठी बार 2015 में भी वह महाधि’वक्ता बने.
राम’बालक मह’तो के निधन पर राज्यपाल फा’गू चौहान, मुख्य’मंत्री नी’तीश कुमार, नेता प्रति’पक्ष तेजस्वी या’दव समेत अनेक नेता’ओं ने गहरी संवे’दना व्यक्त की है. मुख्य’मंत्री ने कहा कि राम’बालक मह’तो प्रसि’द्ध कानूनविद और बहु’मुखी प्रतिभा के ध’नी व्यक्ति थे. का’नून के क्षेत्र में उन्हों’ने अप’नी खास पह’चान बनाई. उनके निधन से का’नून के क्षेत्र में अपूर’णीय क्षति हुई है.
Be First to Comment