गणतंत्र दिवस के अवसर पर ओम स्केटिंग एकेडमी द्वारा उत्कृष्ट तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जहां एकेडमी के सदस्य देश के प्रति समर्पित दिखे। रैली कलमबाग चौक से निकलकर अघोरिया बाजार नीम चौक मिठनपूरा होते हुए वापस कलमबाग चौक पहुंची।
रैली में भाग लेने वाले सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय गान के साथ अपने प्रेम और गर्व का अभिव्यक्ति किया, जिससे इस तिरंगा यात्रा को एक यादगार और गर्वपूर्ण बनाया।
वहीं मुख्य अतिथि साइबर डीएसपी सीमा देवी, स्टेशन निर्देशक मनोज कुमार, बीडीओ शिवांगी कुमारी, इनर व्हील मैत्री क्लब की अध्यक्ष निशा कुमारी, ओम प्रकाश गुप्ता, संस्थापक अरविंद कुमार और कोच प्रेरणा सागर ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जहां छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। मौके पर निशांत कुमार, संजीव कुमार, विपुल कुमार सभी बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।
Be First to Comment